कोरोना लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये एसपी ने थाने के वायरलेस सेट पर खुद संभाली कमान

Date:

Globaltoday.in |राहेला अब्बास | सम्भल

लॉकडाउन का पालन शत प्रतिशत पालन कराने के लिए एसपी ने थाने के वायरलेस सेट पर खुद संभाली कमान, पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के जरिए गाना सुना कर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.

कोरोना(Corona) महामारी से निपटने को लॉकडाउन(Lockdown) जारी है, लेकिन यूपी के सम्भल(Sambhal) जिले में रिहायशी इलाकों में कुछ लोग अभी भी बेवजह घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे सोशल डिस्टेंस का शत-प्रतिशत पालन नहीं हो रहा है।

लेकिन अब इसका पालन कराने के लिए सम्भल जिले के पुलिस कप्तान ने थाने पहुंचकर खुद वायरलेस सिस्टम पर बैठकर लोगों को पीए सिस्टम के द्वारा लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपील की और इसके बाद पीए सिस्टम से ही लोगों को ‘जिंदगी मौत न बन जाए सम्भालो यारो’ गाने के साथ लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दिया।

जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारो, हो रहा चैनो अमन- मुश्किलों में है वतन, सरफरोशी की शमा दिल में जगा दो यारो..’. गाने के साथ लॉकडाउन का पालन करने की अपील जब तेज आवाज के साथ अचानक शहर में सुनाई दी तो लोग घरों से बाहर झांकने लगे.

लेकिन यह तेज आवाज मैं बज रहा गाना कहीं और नहीं बल्कि सदर कोतवाली के प्रवेश द्वार पर लगे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम में बज रहा था, जिसको सम्भल जिले के एसपी यमुना प्रसाद(Yamuna Prasad) के द्वारा लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का संदेश देने के लिए बजाया गया था।

दरअसल सम्भल जिले के एसपी यमुना प्रसाद सम्भल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शहर के कुछ इलाकों में लोग, लॉक डाउन जारी होने के बावजूद भी घरों से बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए नजर आए तो एसपी यमुना प्रसाद ने उन पर सख्त रुख अपनाने के बजाय लोगों को लॉक डाउन का संदेश देने के लिये खुद सम्भल सदर कोतवाली के कार्यालय में पहुँचकर पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम की कमान संभाली।

एसपी यमुना प्रसाद ने पहले वायरलेस सेट पर सबसे पहले जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारो, खो रहा चैनो अमन- मुश्किलों में है वतन, सरफरोशी की शमा दिल में जगा दो यारो ‘ गाना बजाकर लोगों को लॉक डाउन का पालन कर अपनी जिंदगी सुरक्षित करने का संदेश दिया। जिसके बाद एसपी ने खुद वायरलेस सेट पर बोलकर पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के जरिये कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन किया गया है. इसलिए आप लोग लॉक डाउन का उल्लंघन न करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, आप लोग घरों में रहें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आपके सहयोग में लगा हुआ है आप लोग घरों से बाहर निकलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं क्योंकि आपका जीवन अमूल्य है.

इसी के साथ एसपी यमुना प्रसाद ने जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को भी हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी यह कार्य ना करें वरना उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से एसपी यमुना प्रसाद ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए नए तरीके से लोगों से अपील की।

हालांकि एसपी यमुना प्रसाद के द्वारा इस तरह का नया तरीका लाने का यह वाक़्या कोई पहला नहीं, इससे पहले भी एसपी यमुना प्रसाद कुछ दिन पहले लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए शहर के कई इलाकों में हाथ जोड़ कर अपील करते हुए नजर आए थे।

वही एसपी यमुना प्रसाद का कहना है कि नॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों से पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के जरिए सभी लोगो से लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए अपील की गई है। पब्लिक एड्रेस इन सिस्टम के अलावा भी हमें जिस प्लेटफार्म की जरूरत पड़ेगी हम उस प्लेटफार्म पर जाकर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपील करेंगे जिससे कि कोरोनावायरस बीमारी से जंग जीत सकें।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    संयुक्त अरब अमीरात में नए पारिवारिक कानूनों की घोषणा की गई

    अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले लोगों...

    Malaysia Open: सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

    कुआलालंपुर, 10 जनवरी: भारतीय पुरुष युगल जोड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी...

    तुर्की: 18 लाख अवैध नशीली गोलियां जब्त, हिरासत में लिए गए तीन लोग

    इस्तांबुल, 10 जनवरी: तुर्की पुलिस ने इस्तांबुल में एक...
    Open chat
    आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.