Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज रामपुर (Rampur) पहुंचे। रामपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल और जिलाध्यक्ष सहित सभी पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने बड़ी गर्मजोशी से अपने चहेते नेता उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
केशव प्रसाद मौर्य हेलीपैड से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल लालपुर पुल पर पहुंचे जहां पर उनको एक कार्यक्रम में शामिल होना था। केशव प्रसाद मौर्य ने 37 कार्यों का शिलान्यास और 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा का इंतजाम था, वह हर एक व्यक्ति की जांच कर ही उसे सभा स्थल में जाने दे रहे थे। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया गया। इस दौरान काफी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद थे जो अपने चहेते नेता को सुनने और देखने के लिए इस भीषण गर्मी में इस कार्यक्रम पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री रामपुर में विकास कार्यों के लिए रूपये 200 करोड़ की सौगात का एलान कर के गए।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा,” 200 करोड़ रुपए की सौगात हम रामपुर की जनता को सौंपकर जा रहे हैं। जब व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखते हुए कोई सरकार काम करती थी तो उसकी सजा जनता को कितने दिनों तक भुगतनी पड़ी जब समाज के लिए काम किया जाता है जनता के लिए काम किया जाता है। कष्ट कैसे जल्दी से जल्दी दूर हो हमने उसकी आज शुरुआत की है, पर हमारा प्रयास होगा यह अस्थाई पुल 30 सितंबर से पहले ही चालू करेंगे। दिसंबर 2021 तक यह पक्का पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
उपचुनाव में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा के सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,” भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा यह डिप्टी सीएम नहीं ते करता है। भाजपा का संसदीय बोर्ड है, प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह बीजेपी नहीं है। सपा हो सकती है, बसपा हो सकती है, कांग्रेस हो सकती है। इनमें से किसी से पूछोगे तो बता देंगे लेकिन हमारे यहां नही है, हमारी पार्टी जिसको भी तय करेगी प्रत्याशी चाहे कोई भी बनेगा हमारे यहां कमल का फूल खिलेगा।
तीन बार यहां से भाजपा हार चुकी है उसके बाद इस बार भाजपा किस तरह से आज़म खान के गढ़ में सेंध लगाएगी? इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा,”आप चिंता ना करिए आने वाले समय में आपको दिखाई देगा कमल खिलेगा, भाजपा विजय होगी।
उप चुनाव से पहले लालपुर पुल का शिलान्यास करने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, यह सृष्टि दोष है। इस प्रकार के विचार मन में लाना भी ठीक नहीं है। यह जनता के हित में काम किया गया है और जनता के हित में कार्य करने का देश की प्रदेश की जब से सरकार बनी है तब से लगातार काम कर रहे हैं।
मीडिया ने सवाल किया कि इस उपचुनाव से पहले ही लालपुर का पुल क्यों याद आया? इस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा क्या करें, इसको बंद कर दें… नहीं चालू करें? इसको चुनाव से जोड़कर के नहीं देखना चाहिए।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई