सम्भल में बिजली विभाग पर हमला, मुलायम सिंह जी घायल

Date:

उत्तर प्रदेश/संभल (मुजम्मिल दानिश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बिजली चेकिंग के लिए घर में घुसी बिजली कर्मचारियों की टीम पर हमला कर जमकर पीटे जाने की घटना सामने आई है।

उधर बिजली कर्मियो पर बिजली चेकिंग के लिए घर की किवाड़ तोड़ कर अचानक घर में घुस कर घर में नहा रही महिला पर अश्लील कमेंट करने का आरोप है। दोनो पक्षों की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है।

संभल में बिजली कर्मचारियों की टीम पर हमले की घटना बनियाठर थाना क्षेत्र के नरौली कस्बे की है।

बताया जा रहा है आज सुबह लगभग 7 बजे बिजली विभाग के जे ई मुलायम सिंह लाइन मेन दीपक ,अविनाश आदि के साथ नरौली कस्बे के बंजारी कुंआ मोहल्ले में बिजली चेकिंग के लिए पहुंचे थे।

जे ई मुलायम सिंह का आरोप है की जैसे ही टीम एक घर में बिजली चेकिंग के लिए घुसी मोहल्ले के लोगो ने इकट्ठा होकर गाली गलौज करते हुए टीम को घेर लिया। मोहल्ले के ग्रामीणों और महिलाओ ने टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की , कपड़े फाड़ दिए , किसी तरह बमुश्किल भीड़ से जान बचाकर टीम ने पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।

जबकि बिजली चेकिंग टीम पर हमले के आरोपियों का कहना है कि बिजली कर्मचारी अक्सर बिजली चेकिंग के लिए अचानक घरों में घुस जाते हैं और बिजली चोरी के नाम पर रूपयो की मांग करते हैं।

आरोपी आबिद की पत्नी हनीफा का आरोप है कि आज सुबह लगभग उनकी पुत्र वधु घर की किवाड़ बंद कर घर में नहा रही थी। इसी बीच बिजली टीम घर की किवाड़ तोड़कर अचानक घर में घुस आई और घर के अंदर नहा रही पुत्र वधु के साथ अभद्रता करने लगी।

इस वात की जानकारी मोहल्ले लोगो को हुई तो सभी लोगो की बिजली टीम की यह हरकत नागवार गुजरी जिसकी वजह से लोग भड़क गए और बिजली कर्मियो से विरोध जताने लगे। आरोपियों ने बिजली टीम के साथ मारपीट से इंकार करते हुए नरौली पुलिस चौकी में बिजली टीम के खिलाफ तहरीर देने की कोशिश की ,लेकिन पुलिस ने आरोपियों की तहरीर लेने से इंकार कर दिया है।

भीड़ के हमले से घायल जे ई मुलायम सिंह ने बताया कि नरौली कस्बे के बंजारी कुंआ मोहल्ले में बिजली चोरी की सूचना पर टीम आज मोहल्ले में चेकिंग के लिए पहुंची थी, टीम को देखकर मोहल्ले के कुछ लोगो ने भीड़ को उकसाकर टीम पर हमला बोल दिया। टीम में शामिल लाइन मेन और अन्य कर्मचारियों पर पथराव कर वेल्टो से दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है। सभी के गंभीर चोटें आई है, आरोपियों के खिलाफ नरौली पुलिस चौकी में केस दर्ज कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो इस बार सरकार जरूर बदलेगी: मायावती

आम लोगों में चर्चा है कि यदि ईवीएम में...

अफ़ग़ानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 60 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान के बग़लान प्रांत में मूसलाधार बारिश के बाद...