रामपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर के निवासी व् पूर्व कांग्रेस नेता फैसल खां लाला आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए।
कांग्रेस के पूर्व युवा नेता को बुधवार की रात प्रदेश का उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं गाजीपुर के रविंद्र नाथ त्रिपाठी को प्रदेश का सचिव बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यूपी में बड़ी संख्या में कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
युवा नेता फैसल खान लाला रामपुर में आज़म खान के घोर विरोधी रहे हैं और उन्होंने किसानों को लेकर आज़म खान के खिलाफ कई आंदोलन किये हैं।
फैसल खां लाला कल बुधवार को अपने सर्मथकों के साथ लखनऊ पहुंचे और वहां आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के साथ पार्टी में शामिल होने वाले 361 समर्थकों की लिस्ट सौंपी।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने फैसल लाला और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
- Surjapuri Development Organization Celebrates 29th Foundation Day, Submits Memorandum to Improve Caste Status
- सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने मनाया 29वां स्थापना दिवस, जातिगत दर्जा सुधारने को लेकर सौंपा ज्ञापन
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges