लखनऊ: लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे फ़र्ज़ी अफसर को गिरफ्तार किया है वायुसेना के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाकर ठगी कर रहा था। यह ठग खुद को फाइटर लेफ्टिनेंट बताता था। वर्दी पहनकर लोगों से मिलता था फिर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। यही नहीं, वह लोगों को फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर भी दे देता था।
आरोपी उत्कर्ष ने पूछताछ में पुलिस को बताया,” मैंने 2020 में भारतीय सेना की एक्स, वाई ग्रुप और NDA की परीक्षा दी थी। इसमें मेरे गांव के प्रवीण तिवारी का एक्स ग्रुप (टेक्निकल) में सिलेक्शन हो गया। मगर, मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था। लोग मजाक न उड़ाएं। इसलिए मैंने सभी से झूठ बोल दिया कि मेरा भी सिलेक्शन हो गया है। मैंने परिजनों से भी झूठ बोला कि ट्रेनिंग तेलंगाना में होने वाली थी। लेकिन, कोरोना के चलते ट्रेनिंग रोक दी गई है।”
नौकरी के नाम पर घरवालों से बोला झूठ
उत्कर्ष ने बताया- इसके बाद मैंने घरवालों को बताया कि आगे की ट्रेनिंग लखनऊ में होगी। फिर मैं 2021 में लखनऊ आ गया। यहां पर किराए का कमरा लेकर स्पाइसी स्वैगर्स नाम का फूडशॉप खोल लिया। किसी को शक न हो, इसलिए गोरखपुर से भारतीय वायुसेना की वर्दी सिलवा ली।
आरोपी ने बताया कि लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से मैडल और रिबन खरीद कर वर्दी में लगा लिया। इसके बाद कुशीनगर के कसया बाजार के जनसेवा केंद्र से सेना का फर्जी आईडी कार्ड बनवाई। ID, वर्दी और मेडल देखकर लोगों को विश्वास हो गया कि मैं सेना में अधिकारी है। इसके बाद लोग सेना में नौकरी को लेकर मुझसे संपर्क करने लगे। फिर मैंने सेना भर्ती के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने की योजना बनाई।
उत्कर्ष ने जिन लोगों के साथ ठगी की है, उसमें से अधिकांश कुशीनगर के ही रहने वाले हैं। जिसमें सोनू गौड, दिलीप गौड, निखिल सिंह, अमन सिंह, आदि शामिल हैं। इसके अलावा उसने बस्ती के रहने वाले शिव प्रताप सिंह, विशाल दुबे, विश्वास दुबे, शऊज मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा व आशुतोष तिवारी और सुल्तानपुर के शिवांश दुबे, सौरभ यादव, चंद्रिका पांडेय राघवेन्द्र सिंह व रामकुमार सिंह (अयोध्या) के साथ भी नौकरी के नाम पर ठगी की है।
लखनऊ पुलिस को कई दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी कि फर्जी वायु सेना का अधिकारी बन के युवाओं को ठगने का काम लखनऊ में किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया और फर्जी वायुसेना के अधिकारी को चिनहट पुलिस ने देवा रोड से किया गिरफ्तार किया गया।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक