आज दिनाँक 10 अप्रैल 2022 को होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैम्यूल हैनीमैन का जन्मदिन आइडियल होम्योपैथिक एसोसिएशन द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आइडियल होम्योपैथिक एसोसिएशन (अखिल भारतीय) के राष्ट्रीय संयोजक एवम महासचिव श्री अरविन्द जैन के साथ होम्योपैथी के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिल्ली एवम देश के अन्य प्रदेशों से आए गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री अरविन्द जैन के अनुसार इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष श्री एम एल गुप्ता, मुख्य संरक्षक श्री विनीत लाल, श्री गणेश भट्ट, श्री गौरव गुप्ता, श्री उमेश सैगल, श्री नीलेश और श्री सचिन का विशेष योगदान रहा।
राष्ट्रीय संयोजक एवम महासचिव अरविन्द जैन ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर के के जुनेजा जी की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति से हमारा बहुत उत्साहवर्धन हुआ।
अरविन्द जैन ने कहा कि इस अवसर पर संस्था के सभी संस्थापक सदस्य सर्वश्री अमित मिश्रा,डॉक्टर अनिल शर्मा,डॉक्टर ज्ञानेंद्र रावत,डॉक्टर किरण,डॉक्टर मीनू शर्मा,मृणाल शर्मा,प्रेम सिंह तोमर जी,डॉक्टर रचना,डॉक्टर सांची,डॉक्टर विभा श्रीवास्तव,उपस्थित रहे।
साथ ही इस अवसर पर होम्योपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक सर्वश्री डॉक्टर आर एल खुल्लर जी, डॉक्टर पी सी शर्मा जी, डॉक्टर अरोरा जी, डॉक्टर ऋतु अरोरा जी की उपस्थिति ने इस अवसर को एक भव्य समारोह में तब्दील कर दिया।
संस्था के संयोजक श्री अरविन्द जैन ने बताया कि इस स्वर्णिम अवसर पर आइडियल होम्योपैथिक एसोसिएशन की प्रथम प्रकाशित राष्ट्रीय डायरेक्ट्री का लोकार्पण भी किया गया जिसका विमोचन संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर एम एल गुप्ता जी एवम संस्था के मुख्य संरक्षक श्री विनीत लाल जी के कर कमलों द्वारा हुआ।
समारोह की शान में चार चाँद लगाने का काम दिल्ली में होम्योपैथी के मुख्य स्तम्भ सर्वश्री लोकेश जी(न्यू दिल्ली फार्मेसी), श्री सुधीर सैनी जी(हिमानी फार्मेसी), चेतन त्यागी(मन्नू होम्यो स्टोर) और श्री योगेश गुप्ता(श्री बालाजी फार्मेसी) की उपस्थिति ने कर दिया।
अरविन्द जैन ने बताया कि आज के समारोह का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष रहा इस अवसर पर होम्योपैथी एवम समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभशाली एवम सम्मानीय हस्तियों को संस्था की तरफ से स्मृतिचिन्ह भेंट किया जाना।
समारोह का मुख्य आकर्षण रहा पूरे कार्यक्रम के दौरान चलने वाला रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम जिसमें सर्वश्री सोनू चंदेल, राजेन्द्र सन्देली, कुमारी अन्नू सिंह, कंचन, उमेश सैगल एवम देवव्रत जी द्वारा गाए गए मधुरतम गीत प्रस्तुत किए गए।
इस रंगारंग कार्यक्रम को बांधे रखने में श्री अरविन्द जैन जी के कुशल मंच संचालन का का भी पूरा योगदान रहा। अरविन्द जैन द्वारा ही रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ पूरे समारोह का पूरे 4 घण्टे तक पूरी कुशलता के साथ मंच संचालन किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम को लोट्सइमेज हेल्थकेयर(इण्डिया)द्वारा प्रायोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मेहमानों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की गई एवम कार्यक्रम समाप्ति पर सभी मेहमानों को अल्पहार करवाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत