आजतक के ब्लैक एंड व्हाइट शो के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची के एक थाने में एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करायी है। दरअसल, सुधीर ने अपने शो में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ एक स्टोरी चलाई जिसमें उन्होंने उनके लिए अभद्र भाषा को प्रयोग किया गया। इसी को लेकर लोगों में सुधीर के खिलाफ आक्रोश था।
एफआईआर में कहा गया है कि आजतक(Aajtak) चैनल के एंकर सुधीर चौधरी ने अपनी खबर में कहा है कि हेमंत सोरेन को चार्टर प्लेन और सुविधायुक्त जिंदगी जीने की आदत लग गयी है। पर सीएम पद जाने के बाद हालात बदल गए हैं। अब उन्हें जंगल में आदिवासी की तरह रहना पड़ेगा। जैसा कि वो 30-40 साल पहले रहा करते थे। उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा।

आदिवासी समाज को एवं पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत मोरेन के बारे में हिंदी न्यूज चैनल आजतक के प्राइम टाइम शो ब्लैक एंड व्हाइट के कार्यक्रम के एंकर सुधीर चौधरी द्वारा अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। कहा गया कि प्रतीत होता है की सुधीर चौधरी जातीय विद्वेष में ग्रसित एक व्यक्ति है, जिनकी नजर में आदिवासियों का मतलब पिछड़ापन और जंगली होता है। उनके इस अभद्र टिप्पणी से पुग आदिवासी समाज आहत है। हम लोग उनको बताना चाहते हैं की आदिवासी समाज जंगली नहीं है। आज देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं जो देश के पूरे जूडिशियल सिस्टम की अभिभावक भी हैं।
ऐसे में सुधीर चौधरी द्वारा आदिवासी को जंगली बताना निहायत जातिवाद से ग्रस्त और ऊंच-नीच की भावना से प्रेरित मालूम पड़ता है। उनके इस शर्मनाक बयान में पूरा आदिवासी और आदिवासी समाज को नीचा दिखाने की उनकी इस मंशा का संवैधानिक और लोकतान्त्रिक रूप से विरोध करते हैं।
सोशल मीडिया एक्स(X) जो पहले ट्विटर था पर अरेस्ट सुधीर चौधरी(#ArrestSudhirChaudhary) ट्रेंड हो रहा है।
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया