बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के चलते SSP प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर हुआ था।
उत्तर प्रदेश/बरेली(गुलरेज़ खान): बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ के दौरान हुए बवाल के चलते एसएसपी प्रभाकर चौधरी को शासन ने 3 घंटे के अंदर हटा दिया था। इसी क्रम में आज नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बरेली आकर जॉइन कर लिया।
एसएसपी घुले ने आते ही सबसे पहले पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक की । इसके बाद एसएसपी घुले ने करीब 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी प्राथमिकता गिनाई।
एसएसपी घुले ने जोगी नवादा की घटना पर कहा कि उन्हें अभी जॉइन किये चार घंटे हुए है। अब पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुए है। फिलहाल वहां शांति बनी हुई है।
एसएसपी ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने आज बरेली एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। यहां के जो हालात है उन्हें भी देखा है। वह आज अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। जन सामान्य की समस्याओं को सुनना एक महत्वपूर्ण बात होती है। वह इसके द्वारा जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि वह सभी अधिकारियों को भी निर्देश दे रहे है कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शहर के गणमान्य लोगों से मीटिंग करें और उनके साथ सामंजस्य बनाये।
एसएसपी घुले ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्राइम कंट्रोल के साथ विवेचनों को गुणवत्ता से निपटाने की रहेगी। उनका यह भी मकसद है कि किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाए और किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाए। वह इस संबंध में अपने अधिकारियों को भी निर्देशित करेंगे ।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित