बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के चलते SSP प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर हुआ था।
उत्तर प्रदेश/बरेली(गुलरेज़ खान): बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ के दौरान हुए बवाल के चलते एसएसपी प्रभाकर चौधरी को शासन ने 3 घंटे के अंदर हटा दिया था। इसी क्रम में आज नवागत एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बरेली आकर जॉइन कर लिया।
एसएसपी घुले ने आते ही सबसे पहले पुलिसकर्मियों के साथ एक बैठक की । इसके बाद एसएसपी घुले ने करीब 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी प्राथमिकता गिनाई।
एसएसपी घुले ने जोगी नवादा की घटना पर कहा कि उन्हें अभी जॉइन किये चार घंटे हुए है। अब पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुए है। फिलहाल वहां शांति बनी हुई है।
एसएसपी ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने आज बरेली एसएसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। यहां के जो हालात है उन्हें भी देखा है। वह आज अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। जन सामान्य की समस्याओं को सुनना एक महत्वपूर्ण बात होती है। वह इसके द्वारा जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि वह सभी अधिकारियों को भी निर्देश दे रहे है कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर शहर के गणमान्य लोगों से मीटिंग करें और उनके साथ सामंजस्य बनाये।
एसएसपी घुले ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में क्राइम कंट्रोल के साथ विवेचनों को गुणवत्ता से निपटाने की रहेगी। उनका यह भी मकसद है कि किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाए और किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाए। वह इस संबंध में अपने अधिकारियों को भी निर्देशित करेंगे ।
- हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल, ईरान के खामेनेई ने कहा- लड़ाई जारी रहेगी
- ट्रंप, मेलोनी और मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है: इतालवी पीएम ने ऐसा क्यों कहा?
- विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी भारतीय भाषाओं को एक-दूसरे के क़रीब आना होगा: डॉ. शम्स इक़बाल
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, दिग्गजों ने दी बधाई
- इजरायली कैदियों की रिहाई के बावजूद नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका, हमास की प्रतिक्रिया
- सूडान के व्हाइट नील राज्य में फैला हैज़ा, तीन दिनों में 83 लोगों की मौत