मुंबई/मो. इरफ़ान: विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया(I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक का आज दूसरा दिन था। गठबंधन ने आज 13 सदस्यों वाली कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान कर दिया।
इण्डिया गठबंधन की इस कोऑर्डिनेशन कमेटी में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, उमर अब्दुल्ला, लल्लन सिंह, तेजस्वी यादव, महबूबा मुफ्ती, डी राजा, अभिषेक बनर्जी, जावेद अली खान और राघव चड्ढा होंगे।
अगली मीटिंग में लांच होगा लोगो
बैठक के दूसरे दिन आज लोगो(Logo) को लेकर सहमति नहीं बन पाई। सूत्रों की मानें तो गठबंधन को लेकर 6 लोगो शाॅर्ट लिस्ट हुए थे। उसमें एक लोगो पर सभी की सहमति बनी। लेकिन कुछ नेताओं ने इस लोगो को लेकर भी सुझाव दिए इसके बाद इसे अगली मीटिंग में लाॅन्च करने का फैसला लिया गया। वहीं कन्वीनर को लेकर भी अगली मीटिंग में ही एलान किया जायेगा।
भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी
बता दें कि बैठक में पहले 31 अगस्त को 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। मीटिंग में शामिल होने आए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि जैस-जैसे विपक्षी गठबंधन मजबूत होगा भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी। हमारी ताकत और एकजुटता सरकार को परेशान कर रही है। इसलिए उसने कई सांसदों को निलंबित कर दिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि भाजपा ने 9 सालों में जो जहर फैलाया है वह अब ट्रेन यात्रियों, स्कूली बच्चों के रूप में नजर आने लगा है। हमें सरकार के बदले की राजनीति के कारण आने वाले कुछ महीनों में ज्यादा हमलों और छापों के लिए तैयार रहना चाहिए।
आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस) के दलों का प्रस्ताव पारित हुआ जो इस तरह है:-
हम, INDIA के सभी दल, जहां तक संभव हो सके, आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी और विचार-विमर्श की सहयोगात्मक भावना के साथ इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
हम, INDIA के सभी दल, जनता की समस्याओं एवं उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं।
हम, INDIA के सभी दल, विभिन्न भाषाओं में “जुडेगा भारत, जीतेगा INDIA” थीम के साथ अपने संचार और मीडिया रणनीतियों एवं अभियानों के समन्वय का संकल्प लेते हैं।
इंडिया गठबंधन मीटिंग में ये दल हुए शामिल
गठबंधन की मीटिंग में कांग्रेस, DMK, RJD, JDU, TMC, AAP, JMM, SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, RLD, MDMK, केएमडीके, वीसीके, शिवसेना (उद्धव गुट), आरएसपी, NCP (शरद गुट), फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), केरल कांग्रेस (जोसेफ), आईयूएमएल, अपना दल (कामेरावादी), केरल कांग्रेस (मणि), और एमएमके दल शामिल हुए।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी