रामपुर(रिज़वान ख़ान): लोकसभा सामान्य चुनाव में रामपुर सीट से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा (Mehmood Pracha) भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं जिसको लेकर मंगलवार की रात किला मैदान में जनसभा की। इस जनसभा में उनके समर्थन में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा भी रामपुर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
आज़म ख़ान को तीन महीने में बाहर ला सकता हूँ
जनसभा में महमूद प्राचा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं अगर आज़म साहब का वकील होता तो तीन महीने का टाइम देता हूँ आज़म खान को बाहर लाने में। उन्होंने अपने बारे में दावा करते हुए कहा कि आज तक कोई केस नहीं हारा हूँ वहीँ आज़म खान के वकील के बारे में कहा कि उन्होंने कोई केस नहीं जीता। यह सवाल अखिलेश यादव से करना चाहता हूं आज तक कौन सा मुश्किल केस हारा हूँ इसराइली बम ब्लास्ट का केस हो दूसरा बम ब्लास्ट का केस हो कौन सा मुश्किल से मुश्किल कैसे हो नहीं हारा हूं तो आजम खान साहब के लिए मुझे वकील नहीं करना चाहिए पूछो अखिलेश यादव से जो उनको जेल में रखना चाहते हैं… पट्टा नहीं बांधूंगा, शेर पैदा हुआ हूँ शेर मरूँगा।
अखिलेश यादव साहब आरएसएस के खिलाफ रहना पड़ेगा बीजेपी के खिलाफ रहना पड़ेगा दुनिया एक तरफ हो जाए मैं देखूंगा कौन हाथ लगाएगा अखिलेश यादव को डरो मत मुझसे कहते हो आप से अच्छा कैंडिडेट हो नहीं सकता तो अखिलेश यादव से क्यों नहीं पूछते कि आप अपना कैंडिडेट क्यों नहीं बदलते ? मैने टांडा के लोगो के कहने पर रंगदारी वसलूने पर शिकायत की उसको हटवाया बाकी सब वाहवाही लूट रहे हैं किसी के लेटर्स कोई बाहर आता तो अखिलेश यादव के लैटर से आज़म खान बाहर नहीं आते क्या झूठ बोल रहे हैं सब। लेकिन कोई यह नहीं कहता एफआईआर क्यों नहीं होती? अरेस्ट क्यों नहीं करते लेकिन हिम्मत कहाँ से लाएंगे… मैं बोल रहा हूं अगर डीजीपी भी किसी मामले में इंवॉल्व होगा तो उसको भी अरेस्ट कराएंगे और मैं यह बोल रहा हूं मिलक में जो सोमेश का शेड्यूल कास्ट भाई का जो कैस हैं उसमें डीजीपी साहब पर भी एफआईआर होगी। बाकी सभी नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ राहुल गांधी है जो आरएसएस से कम्प्रोमाइज नहीं करेंगे मैं गवाही देता हूँ बाकी चारो तरफ आरएसएस के लोग हैं, अखिलेश यादव के चारो तरफ भी आरएसएस के लोग हैं… मुझे नाम से पता है वह चाहेंगे तो मैं सबूत दे दूंगा… हम लोग बीजेपी आरएसएस के साथ जा नहीं सकते बहुत सारे लोग जीतने के बाद जा सकते हैं… ईवीएम से कौन जीतेगा पता किसे है ईवीएम के बारे में कौन जानता है इसलिए एक तरफ वोट दो मेरे अलावा किसे पता हो एक तरफा वोट दो 500 से ज़्यादा मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हैं किसी को पता है ताकत क्या होती है उस एसडीएम को जिसने सोमेश को मरवाया मैं दावा करता हूँ उस एसडीएम को फांसी चड़वाऊंगा अमित शाह रोक कर दिखाएं मोहन भागवत रोक कर दिखाएं मैं एसडीएम को फांसी चढ़ाऊंगा जिसने सोमेश को गोली लगवाई इसी भारत के संविधान से किसी एमपी में ताकत नहीं है पूछो अखिलेश यादव से मेरा समर्थन नहीं किया क्यों लूलू माल वाले यूसुफ़ का किया क्योंकि वह नरेंद्र मोदी अमित शाह के दोस्त हैं पूछो क्या यूसुफ लूलू ने दिया है उससे ज़्यादा मैं दूंगा मोदी से अमित शाह से डरता नहीं हूं अखिलेश यादव को डरने नहीं दूंगा अपना कैंडिडेट विड्रोल करें आज़म खान ने अच्छे काम किए हैं हो सकता है बुरे काम भी किये हों पूछो अखिलेश यादव से।
वहीं उन्होंने निष्पक्ष चुनाव को लेकर कहा कि मैंने पूरी तैयारी कर ली है वकीलों की टीम बुला ली है अगर किसी भी वोटर का रोका तो मै यह ऐलान कर रहा हूं कोई भी अधिकारी बच नहीं पाएगा … वोटर को किसी ने तंग किया तो वह मेरा ज़ाती दुश्मन होगा क्योंकि वह संविधान के कानून के खिलाफ जा रहा होगा उसको जेल भिजवाने का काम मैं करूँगा हमारे दो वकील हर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे आप हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करेंगे जेल भिजवाने का काम मैं करूँगा।
संविधान देश की आत्मा और रूह है किसी आरएसएस की मजाल नहीं है जो संविधान टच कर ले 400आएं या 543 जनता सड़कों पर आएगी संविधान को छूने नहीं देंगे ले आओ ईवीएम को हम देखेंगे बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान को टच कौन करेगा खुला एलान है राजनीतिक पार्टियों को सीबीआई और ईडी से डरा सकते हो अंबेडकर वादियों को नहीं हम सड़कों पर आएंगे।
निज़ाम सम्भालने पर कहा जो कहते है जेल भिजवाने का काम करूँगा अमितशाह जी को गारंटी है मेरी यह मोदी की गारंटी नहीं है कत्ल के मुल्ज़िम हैं दो दो लोगों के कत्ल हए हैं उसमें कत्ल की साजिश के मुलजिम है अमित शाह जी यह मैं ओपन ऐलान कर रहा हूं और यह भारत का संविधान है होम मिनिस्टर संविधान से ऊपर नहीं होता जेल वह भी जाएंगे।
मैं चिंतित था क्योंकि अगला नम्बर आज़म खान ही बचे हैं इसलिए वह एप्लीकेशन मैं लगा दी है कि अमितशाह उसमें शामिल है अगला नम्बर आज़म खान का है।
272 पूर्ण बहुमत और 400 पार के दावे पर कहा 72 भी जब आएंगी जब ईवीएम होंगी वोट चुराने की मशीन होगी हमारा तो शुरू से दावा है ईवीएम हटा दो 40 नहीं आएंगी 40 पार नहीं होंगी।
- बॉलीवुड: वामिका ने की इम्तियाज अली की तारीफ, ‘आपने मेरी जिंदगी में निभाई खूबसूरत भूमिका’
- दिल्ली चुनाव 2025: ‘आप’ का आरोप- भाजपा का झूठ उजागर, पोल खुलने का डर
- ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की ‘धमकी’ पर फ्रांस का पलटवार
- मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट एसीआई से लेवल 5 मान्यता पाने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बना : गौतम अदाणी
- फेक न्यूज से डरा पाकिस्तान, 2 अरब रुपये करेगा खर्च
- लॉस एंजिलिस के उपनगरीय इलाके में लगी आग, 30 हजार लोगों को घर छोड़ने का निर्देश