भारत और मालदीव के बीच रिश्तों में तनाव के चलते मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने भारत को मालदीव से अपने सैनिक वापस बुलाने का अल्टीमेटम दिया है।
विदेशी समाचार एजेंसी के मुताबिक, मालदीव ने कहा है कि भारत 15 मार्च तक मालदीव के इलाके से भारतीय सैनिकों को हटा ले। उनका यह बयान चीन के दौरे से वापस आने के बाद आया है।
भारतीय सैनिकों की एक छोटी टुकड़ी मालदीव की सुरक्षा व आपदा राहत कार्यों में मदद के लिए तैनात है। भारत सरकार से मालदीव की पिछली सरकार ने सैनिकों को तैनात करने का आग्रह किया था।
मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) ने शनिवार को चीन की पांच दिवसीय यात्रा से लौटते हुए भारत का नाम लिए बगैर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हम जानते हैं कि हम छोटे देश हैं, लेकिन फिर भी किसी को अधिकार नहीं कि कोई हमें बुली करे। यह भारत के लिए मुइज्जू का कड़ा संदेश था।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें कि मालदीव में नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु की सरकार बनने के बाद से भारत और मालदीव के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं।
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir