बदायूं/ सालिम रियाज़: बदायूं के सहसवान कोतवाली में खड़े मुक़दमों से संबंधित वाहनों में अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान न केवल कोतवाली परिसर बल्कि बाजार में भी अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
हादसा शनिवार शाम करीब चार बजे हुआ। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक आवास के पीछे मुकदमों से संबंधित चार पहिया वाहन खड़े हुए हैं। इन्हीं वाहनों में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उधर दौड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
इस दौरान थाने के सामने से गुजर रहे बाजार मार्ग पर लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। धूं-धूं कर जलते वाहनों की आग बुझाने में फायर फाइटर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग में तकरीबन एक दर्जन गाड़ियां जलकर नष्ट हो गयीं।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली का शार्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है।
एसडीएम प्रेमपाल सिंह और सीओ पवन कुमार भी कोतवाली पहुंच गए। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि आज में वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक