सांसद कुँवर दानिश अली ने भारतीय यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए लोक सभा अध्यक्ष से मुलाक़ात की

Date:

आज बसपा के मश्हूर नेता और अमरोहा से सांसद कुँवर दानिश अली (Danish ALi) ने मुरादाबाद व सहारनपुर के संसदो के साथ संसद भवन में माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से मिलकर यूनानी पैथी चिकित्सकों की मांगों को उनके समक्ष रखा।

यूनानी चिकित्सकों की मांग है कि भारतीय यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया जाये। केंद्र सरकार आयुर्वेद व होम्योपैथी की ही तरह यूनानी पैथी का भी अलग बोर्ड बनाये और पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति दी जाये, क्यूंकि पोस्ट ग्रेजुएट यूनानी चिकित्सकों को इस से अलग रखा गया है। जबकि आयुर्वेद और यूनानी का पाठ्यक्रम लगभग एक जैसा ही है और यूजी और पीजी में दोनों पद्धति के छात्रों को सर्जरी पढ़ाई जाती और ट्रेनिंग दी जाती है।

इस पर माननीय लोक सभा अध्यक्ष ने सहमती जताते हुए आयुष मंत्रालय से इस बाबत अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल

मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है,...