पूर्व मंत्री नवेद मियां समेत सभी शाही परिवार के सदस्य कलकत्ता पहुंचे
उत्तर प्रदेश/रामपुर: रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रज़ा अली खां की बेटी नवाबज़ादी क़मर लका बेगम का निधन हो गया है। उन्होंने कलकत्ता में आखिरी सांस ली। शुक्रवार को कलकत्ता में ही उनको दफन किया गया है। उनके निधन से शाही परिवार में ग़म का माहौल है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समेत सभी परिजन कलकत्ता पहुंच गए हैं।
रामपुर के शाही परिवार में 1935 में नवाबजादी कमर लका बेगम का जन्म हुआ था। वह तत्कालीन शासक नवाब रजा अली खां की चौथी पुत्री थीं। उनकी शादी जस्टिस सैय्यद सरवर अली से हुई थी। वह पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और बिहार के लोकायुक्त रहे थे। उनकी पुत्री जस्टिस शीमा अली ख़ान भी पटना हाईकोर्ट की जज रही थीं।
नवाब रजा अली खां के तीन पुत्र नवाबजादा मुर्तुजा अली खां, नवाबजादा जुल्फिकार अली ख़ां उर्फ मिक्की मियां और नवाबजादा आबिद अली खां थे। नवाब रजा अली खां की छः पुत्रियां थीं, जिनके नाम नवाबजादी कमर लका बेगम के अलावा नवाबजादी खुर्शीद लका बेगम, नवाबजादी मेहरुन्निसा बेगम, नवाबजादी बिरजीस लका बेगम, नवाबजादी अख्तर लका बेगम और नवाबजादी नाहीद लका बेगम हैं।
रामपुर में नवाबजादा जुल्फिकार अली ख़ां उर्फ मिक्की मियां की पत्नी पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और पुत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ही रहते हैं।
कलकत्ता में दफन किया गया
नवाबजादी कमर लका बेगम को कलकत्ता में ही दफन किया गया है। शुक्रवार की रात उनकी तदफीन अमल में आई। उनकी तदफीन में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समेत शाही खानदान के सभी लोगों ने शिरकत की है। नवेद मियां ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
- चीन ने जाफर एक्सप्रेस हमले की निंदा की, कहा आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान को समर्थन जारी रहेगा
- जम्मू-कश्मीर: सांबा में पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा मिला, हड़कंप मचा
- JAFFAR EXPRESS RESCUE: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का ऑपरेशन पूरा, 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का दावा
- हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर पीएम मोदी, अमित शाह ने जताई खुशी
- पहली पत्नी को अपने पति को दूसरी शादी करने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करना चाहिए: जामिया अल-अजहर प्रोफेसर
- हमास समर्थकों को निर्वासित करने के लिए अमेरिका उनके ग्रीन कार्ड और वीज़ा रद्द कर रहा है- मार्को रुबियो