ओमिक्रॉन का ख़तरनाक रूप आया सामने, दुनिया में 89 देशों तक पहुंचा, तीन दिन में दोगुने हो गए केस

Date:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन विश्व के 89 देशों तक पहुंच चुका है और मामले तीन दिनों में दोगुने हो गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हाइपर म्यूटेंट ज़हरीला है जिसमें पहले के वैरिएंट के मुक़ाबले में काफी बदलाव आए हैं और इसके स्पाइक प्रोटीन में कम से कम 26 से 32 बदलाव दर्ज हुए हैं, जिसकी वजह से यह इंसान के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा दे सकता है।

नवजीवन के मुताबिक़ विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कहा कि 16 दिसंबर तक यह विषाणु विश्च के 89 देशों तक पहुंच चुका था और इस बात की आशंका है कि जल्दी ही यह कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक फैल सकता है।

इसमें कहा गया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है और इसके मामले दोगुने होने में तीन दिनों का समय लग रहा है। अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि इसके तीव्र गति से फैलने की दर शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देना, आंतरिक संचरणीय क्षमता या दोनों ही कारण है।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन(Joe Biden) ने भी चेतावनी दी है कि वैश्विक कोरोनावायरस का यह नया वेरिएंट ओमीक्रॉन अमरीका में तेजी से फैल रहा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में ओमीक्रॉन के तेजी से फैलने की वजह से जो बाइडेन ने सभी अमेरिकियों को कोरोना वैक्सीन और बूस्टर खुराक लेने का निर्देश दिया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए

संयुक्त राज्य अमेरिका ने पांच और ईरानी संस्थाओं और...

ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह लगाए...