ठगों ने बताया कि एसबीआई बैंक में एक लूप होल है जिसका फायदा उठाकर इन्होने लोगों के अकाउंट से पैसा निकाला और ऑनलाइन शॉपिंग की।
Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) में पुलिस कोतवाली मिलक से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार किये हैं।
बताया जा रहा है कि ठगों का यह गेंग पिछ्ले तीन माह से ऐक्टिव है और इस ठग गैंग ने इन तीन महीनों में ही लोगों के खातों से लाखों रूपये उड़ाये हैं।
इस ठग गेंग ने ऑनलाइन ठगी कर ई-वॉलेट से पेमेंट कर लाखों का समान खरीदा जिसमें ए.सी, मोबाइल, आइफोन, घड़ी, एलीडी, कार म्यूज़िक सिस्टम और महँगे जूते व परर्फ्यूम आदि शामिल हैं।
पकड़े गए ठगौं के अकाउंट में लगभग 17 लाख रूपये कैश मिले हैं। पुलिस ने इनके अकॉउंट होल्ड करा दिए हैं।
ठगों के इस गिरोह का मास्टर माइंड विजन्त पटेल है और इस के तीन साथी प्रज्वल पाठक,आदित्य गंगवार और अमित कुमार हैं।
बतादें कि रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र की इस वारदात का खुलासा एसपी शगुन गौतम ने किया है।
एसपी शगुन गौतम(Shagun Gautam) ने बताया कि रामपुर के कोतवाली मिलक में ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह सक्रीय था और पुलिस को इस गिरोह के ठगों की तलाश थी। पुलिस ने इन साइबर ठगों को पकड़ने के लिये साइबर एक्सपर्ट की मदद ली और ठगी करने वाले इस गिरोह के 4 ठगों को पुलिस धर दबोचा। इनके पास से लगभग 8 लाख रुपये की कीमत का सामान, और इनके खाते से 17 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
खातों से रकम निकालकर करते थे ऑनलाइन शॉपिंग
शगुन गौतम ने बताया,” 12 जून को हमारे पास देवी दास जी की कंप्लेंट आई थी, 5 लोगों ने उनके साथ ठगी की है और 236000 रूपये उनके अकाउंट से निकाल लिए गए। इसमें हमने अपनी टीमें लगायीं और टेक्निकल एक्सपर्ट की भी मदद ली और इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट की तो पता चला कि सही में इनके पैसे निकले हैं और सही में इनके पास कोई ओटीपी नहीं आया था। इसमें कल रात हमने 4 युवक अरेस्ट किये हैं जिसमें एक मास्टर माइंड है विजन्त पटेल, उसने बताया कि कैसे वे फ्रॉड करता था… वे एसबीआई के अकाउंट को टारगेट करता था। उसका कहना है एसबीआई के अकाउंट में लूप होल है। वे थर्ड ईयर का साइंस का स्टूडेंट है… उसने लूप होल का इस्तेमाल किया, उसके साथ 3 लड़के और हैं। वह ऑनलाइन नेट बैंकिंग को टारगेट करते थे… उनके यूजर नेम पासवर्ड हैक करके 5000 तक की ट्रांजक्शन करते थे। उनका कहना है के 5000 तक की ट्रांजैक्शन में कोई ओटीपी नहीं होता था, इसलिए वे टारगेट बनाकर इतना ही अमाउंट निकलते थे। तरह-तरह की मर्चेंट साइड यूज़ करके यह पैसा निकालते थे और ऑनलाइन शॉपिंग करते थे… कुछ बिल पेमेंट करते थे, मोबाइल का रिचार्ज कराते थे और सामान खरीदते थे। इनके एक अकाउंट में लगभग 17 लाख रुपए हैं, उस अकाउंट का सीज़ कर दिया है। इन लोगों ने जो ऑनलाइन सामान मंगाया था वे बरामद कर लिया है और उसे सील कर दिया है। इन्होंने एसबीआई के लगभग 40 से 50 अकाउंट क्रेक किए हैं जो सामान इनके पास से बरामद हुआ है. उसकी कीमत लगभग ₹800000 है।
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं