कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को ‘सफेद झूठ’ करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस के न्यायपत्र से घबरा गए हैं और इसीलिए इसको लेकर ‘झूठा प्रोपगैंडा’ फैला रहे हैं।
पवन खेड़ा ने अपने एक्स(X) अकाउंट पर लिखा कि प्रधान मंत्री को चुनौती है कि हमारे घोषणा पत्र में कहीं भी हिंदू मुसलमान लिखा हो तो दिखा दें। इस तरह का हल्कापन आपकी मानसिकता में, आपके राजनैतिक संस्कारों में है। हमने तो युवाओं, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, माध्यम वर्ग, श्रमिकों को न्याय की बात कही है। आपको इस से भी आपत्ति है?
- गाजा में ईद पर भी इजरायली हमले, मासूम बच्चे ईद की खुशियों से भी रहे महरूम
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी