UP Crime News: क्राइम रोल के अनुसार पुलिस बनायी माफिया की नई लिस्ट, रामपुर में आज़म का नाम शीर्ष पर

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर: उत्तर प्रदेश में सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माफिया के खिलाफ सख्ती से लगातार जारी है। उनके इस अभियान के चलते रामपुर पुलिस ने भी जनपद के माफियाओं को नए सिरे से सूचीबद्ध किया है।

इसके लिए पुलिस ने पेशेवर अपराधियों और माफियाओं की सूची तैयार की है। इस सोची को देखा जाए तो जनपद में माफियाओं की लिस्ट पहले से और लंबी हो गई है। अब इनकी संख्या 19 से बढ़कर 27 पहुंच गई है। इस सूची में सपा विधायक आज़म खान सहित कई सपा नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों में रामपुर में आकर मंच से कहा था कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आज़म खान का नाम लिए बग़ैर कहा था कि रामपुर का चाक़ू अभी तक ग़लत हाथों में था। मुख्यमंत्री की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते ही पुलिस लगातार शातिर और पेशेवर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस ने पेशेवर अपराधियों की कुंडली खंगालते हुए उन्हें माफियाओं की सूची में डाल रही है। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक़ रामपुर के एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि शातिर अपराधियों को माफिया की सूची में डालकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस पेशेवर अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। अलग-अलग प्रवृत्ति के पेशेवर अपराधियों को उनकी क्राइम रोल के अनुसार माफिया की सूची में डाला जा रहा है। पहले माफिया की सूची में 19 नाम थे, जो बढ़कर 27 हो गए हैं।

माफियाओं की सूची

पुलिस द्वारा जारी की गयी माफियाओं की इस सूची में सपा के कई नेताओं के नाम भी हैं। जिसमें शहर विधायक मोहम्मद आजम खान, पूर्व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल दीदार सिंह उर्फ साबी, एमएलसी चुनाव में सपा के प्रत्याशी रहे मशकूर अहमद मुन्ना का नाम भी शामिल हैं। इन सभी को भू-माफिया घोषित किया गया है।

mafia list
माफिया की लिस्ट

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related