Uttrakhand News: कोतवाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली महिला ने खाया ज़हर, अस्पताल में भर्ती

Date:

उत्तराखंड/उधमसिंह नगर(शुभम गंभीर): जसपुर कोतवाल अशोक कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली महिला ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है। महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें विपुल नाम के एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, साथ ही पुलिस से माफी भी मांगी है। इससे पहले महिला की शिकायत पर कोतवाल को सस्पेंड किया जा चुका है। महिला ने पहले कोतवाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था और फिर वापस भी ले लिया था।

उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर से एक ऐसा अनोखा माफ़ी नामा समाने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है और जिसे सुन और देख कर हर कोई हैरान है।

प्रदेश में अभी अंकिता हत्या कांड हुए चंद दिन नहीं हुए कि उत्तराखंड को चर्चा में डालने वाला एक और मामला समाने आया है। जसपुर कोतवाल प्रकरण में एक युवती का पहले कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप, फिर एक बयान जारी कर माफ़ी नामा और उसके बाद एक सुसाइड नोट लिख कर आत्म हत्या करने का प्रयास और सुसाइड नोट में भी माफ़ी नामा लिखा। युवती ने ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

आपको बता दें कि बीते दिनों जसपुर खुर्द की रहने वाली एक महिला ने जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल अशोक कुमार पर एक एफआईआर में धाराओं की बढ़ोतरी न करने को लेकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत डीजीपी अशोक कुमार से भी की गई। शिकायत के बाद कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था।

क्या है पूरा मामला

लेकिन महज 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता महिला अपनी शिकायत और अपने बयानों से बदल गई और उसने अपना एक बयान जारी माफ़ी मांगी। इसके बाद महिला का माफ़ी नामे से मन नहीं भरा तो महिला का सुसाइड नोट, उनकी ओर से दर्ज कराए गए केस में धाराएं न बढ़ाने के चलते उसने कोतवाल अशोक कुमार पर जो आरोप लगाए थे, अब वो उन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।

अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूरे मामले की जांच से पहले ही महिला ने अपने आवास पर सुसाइड की कोशिश की। हालांकि, काशीपुर के अधिवक्ता संजीव आकाश को जैसे ही जानकारी लगी, उन्होंने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का उपचार चल रहा है। यह जानकारी खुद संजीव आकाश ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कर दी।

काशीपुर के स्पर्श हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है। डॉ. का कहना है कि अब महिला खतरे से बाहर है। फिलहाल, आईसीयू में है, जब उसे अस्पताल लाया गया था, उस समय उसकी स्थिति काफी खराब थी। स्पर्श हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि अभी महिला खतरे में है, लेकिन पहले से ज्यादा खतरा नहीं है, पर खतरा अभी टला नहीं है, अगर रीअटैक नहीं आता है तो उसे बचाया जा सकता है।

महिला के कमरे से मिला सुसाइड नोट

महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें महिला ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार और प्रदेश व जिले के पुलिस उच्चाधिकारियों से माफी मांगी है।

suicide note
महिला का सुसाइड नोट

महिला ने लिखा है,”मुझे माफ़ करदो अशोक मैं मजबूर थी मेरे को मेरे बेटे को मरने की धमकी दी थी इसलिए मजबूरी थी मेरी ये करना मुझे माफ़ करदो मैं मर रही हूँ मेरे बाद मेरे बेटा का कोई नहीं है। मैं सभी अधिकारियों से हाथ जोड़ माफ़ी मांगती हूँ मुझसे यह सब विपुल करा रहा था और मुझे ब्लैकमेल करता था जबसे मैंने इसके भेजने से शादी की ये तबसे मुझे ब्लैकमेल करता है। मुझे माफ़ करदो ये नहीं करती तो मेरे बेटे को मार देता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बरेली: गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने किया रोड शो

बरेली(गुलरेज़ ख़ान): इंडिया गठबंधन के बरेली लोकसभा से प्रत्याशी...

कनाडा में सिख नेता की हत्या के आरोप में 3 भारतीय नागरिक गिरफ्तार

कनाडा में खालिस्तान आंदोलन के सिख नेता हरदीप की...

Loksabha Elections 2024: RO accepts 23 nomination papers, rejects 15 after scrutiny

Baramulla, May 04: Following scrutiny of nomination papers for...

Kashmir: Air ‘Warrior’ Killed, 4 Injured In Militant Attack On IAF Convoy In Poonch

Poonch, May 4 (M S Nazki): An air “warrior”...