उत्तर प्रदेश/संभल( मुजम्मिल दानिश) : मदरसा अजमल उल उलूम के 100 वर्ष पूरे होने पर मदरसे में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें शामिल वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए मदरसे के इतिहास पर रोशनी डाली, साथ ही मदरसे व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठेर स्थित मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में मदरसे के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत तिलावते कलाम ए पाक से हुई। उसके बाद उलेमाओं ने अपने अपने विचार रख कर मदरसे के 100 वर्ष के कार्यकाल पर विस्तार पूर्वक रोशनी डाली।
उलेमाओ ने बताया कि इस्लामी साल के मुताबिक मदरसे को 100 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने ऊंचे ऊंचे पदों पर पहुंचकर बहुत नाम कमाया है। प्रोग्राम के अंत में मदरसे व मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया