मोदी योगी की उपलब्धियां गिनाकर घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि विपक्ष जिले से लेकर देश में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): लोकसभा के चुनाव की घोषणा को अब चंद सप्ताह ही बाकी हैं। अन्य पार्टियों की रफ्तार भले ही अभी धीमी दिखाई दे रही है लेकिन भाजपा पूरे दम ख़म के साथ मतदाताओं के बीच में एक बार फिर से पैंठ बनाने की तैयारी में जुट चुकी है। रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने आज मीडिया से रूबरू होकर सरकार की उपलब्धियां का बखान किया है, हालांकि यह बात अलग है कि उनकी दावेदारी का सवाल भी स्थानीय स्तर पर गरमाता रहता है। इस पर भी उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया है।
रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी में केंद्र सरकार के बजट पेश होने और सत्र को लेकर अपने आवास पर प्रेस वार्ता की जहां पर उन्होंने सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियां को गिनाया तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को एक बेहतर राजनेता बताया तो वहीं उन्होंने लोकसभा की चुनावी तैयारी का भी इसे आगाज़ बताया है।
उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर में वर्ष 2022 में सपा नेता आजम खान के सांसदी से इस्तीफा देने के बाद यहां पर लोकसभा के उपचुनाव हुए थे जिसमें भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी निर्वाचित हुए। उनकी देवदारी मौजूदा सांसदी के हिसाब से तो लगभग तय मानी जा रही है लेकिन सियासी गलियारों में उनके टिकट काटने की चर्चाएं भी कम नहीं हैं। इसका बड़ा कारण भाजपा के दिग्गज मुख्तार अब्बास नकवी और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की जनता के बीच लगातार मौजूदगी तो है ही वहीं इन सब के बीच एक बड़े सरकारी अफसर की चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट भी जोर-शोर से शहर में महसूस की जा रही है।
नकवी और जयाप्रदा की बात तो अलग है लेकिन जिस तरह की बिसात पर्दे के पीछे से सरकारी अफसर के द्वारा बिछाई जा रही है तो उससे कहीं ना कहीं मौजूदा सांसद घनश्याम सिंह लोधी को किनारे लगाए जाने की चर्चा में कुछ ना कुछ वजन जरूर दिखाई दे रहा है। इन सब के बीच मौजूदा सांसद अपनी दावेदारी को पूरी तरह से मजबूत मान रहे हैं और इसका खुलासा उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर भी किया है।
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती