Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश में जिला रामपुर (Rampur) की कोतवाली शाहाबाद में प्रेम प्रसंग के चलते एक पिता अपनी बेटी की हत्या करने के बाद खुद थाने पहुंच गया।
मृतक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवती के परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे। उन्होंने कई बार युवती को समझाया भी था लेकिन युवती प्यार में पागल थी और वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी।
इसी के चलते बीती रात युवती को उसके पिता ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन युवती नहीं मानी।
बात इतनी बढ़ी कि पिता ने युवती के दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी और थाना शाहबाद जाकर अपने जुर्म का इक़बाल कर लिया।
इस सूचना पर शाहबाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक की हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
रामपुर कोतवाली शाहाबाद के भरतपुर गांव निवासी नूर अहमद अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इसी दौरान नूर अहमद की 17 वर्षीय पुत्री चांद बी का चंडीगढ़ में किसी युवक से प्रेम प्रसंग हो गया।
बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ था पिता
परिवार वाले इस प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे लेकिन नूर अहमद की पुत्री चांदबी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी।
उसके पिता नूर अहमद ने कई बार अपनी बेटी को समझाया लेकिन वे नहीं मानी। उसके बाद नूर अहमद अपने परिवार को चंडीगढ़ से लेकर वापस अपने गांव भरतपुर आ गया।
उसके बाद उसकी बेटी वापिस चंडीगढ़ अपने प्रेमी के पास चली गई। नूर अहमद अपनी बेटी को समझा-बुझाकर वापस अपने गाँव ले आया। लेकिन उसके बावजूद उसकी बेटी वापस अपने प्रेमी के साथ रहने की ज़िद पर अड़ी थी।
कोतवाली शाहबाद पहुंचकर किया आत्मसमर्पण
इसी बात को लेकर बीती रात चांद बी और उसके पिता नूर अहमद में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि उसके पिता ने उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद नूर अहमद कोतवाली शाहबाद जा पहुंचा। वहां उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है।
इस मामले पर हत्यारोपी नूर अहमद की पत्नी की ओर से कोतवाली शाहाबाद में नूर अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,” थाना शाहबाद में एक गांव है भरतपुर, वहां का एक परिवार चंडीगढ़ में रहकर अपना जीवन यापन करता था। वहीं इस परिवार की बेटी की किसी पुरुष से मोहब्बत हो गई। परिवार वापिस यहां चला आया लेकिन उसके बावजूद बेटी वापिस अपने प्रेमी के पास चंडीगढ़ चली गई। पिता यहां गांव से चंडीगढ़ गया बेटी को वहां से समझा-बुझाकर वापस लाया। गांव पर लाने के बाद फिर समझाया। उसकी बेटी अपने प्रेमी युवक से संबंध तोड़ने को तैयार नहीं थी। पिता ने अपनी बेटी के दुपट्टे से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी और स्वयं अपना जुर्म कबूल कर लिया। मृतका की मां की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है… आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई