रामपुर/यूपी[फ़राज़ कलीम]– कोसी नदी में अपने दो साथियों के साथ नहाने आया मदरसे का एक क्षात्र खेल ही खेल में गहरे पानी के आगोश में समा गया. 22 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षात्र का शव ढूंढ पाने में गोताखोरों को कामयाबी नहीं मिल सकी है.
रामपुर के थाना अजीम नगर का निवासी ज़ीशान कई सालों से टांडा के गांव प्राणपुर के मदरसे में पढ़ाई कर रहा था. वह जुमेरात को अपने दो साथियों के साथ कोसी नदी मैं नहाने के लिए जा पहुंचा, जहां वह खेल खेल में गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते गहरे पानी के आगोश में समा गया. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जहां पर पहले तो उन्होंने स्वयं ही पानी में लापता हो चुके जीशान को ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी तो कुछ देर बाद प्रशासन व पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.
घटना की सूचना पाकर SDM व पुलिस अधिकारी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और लापता जीशान को ढूंढने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया. इस ऑपरेशन की कामयाबी के लिए आसपास के नामचीन गोताखोरों को भी बुलाया गया. गोताखोरों ने नदी में उतर कर लापता ज़ीशान को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन 22 घंट से जारी ऑपरेशन के बाद भी प्रशासन और गोताखोरों को किसी तरह की कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. जबकि पानी के तेज बहाव के बावजूद प्रशासन की और से लापता छात्र को ढूंढे जाने की कोशिशें नहीं छोड़ी.
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल