रामपुर: कोसी नदी में डूबा मदरसे का क्षात्र, 22 घन्टे बाद भी गोताखोर ढूंढने में नाकाम

Date:

रामपुर/यूपी[फ़राज़ कलीम]– कोसी नदी में अपने दो साथियों के साथ नहाने आया मदरसे का एक क्षात्र खेल ही खेल में गहरे पानी के आगोश में समा गया. 22 घंटे बीत जाने के बाद भी क्षात्र का शव ढूंढ पाने में गोताखोरों को कामयाबी नहीं मिल सकी है.


रामपुर के थाना अजीम नगर का निवासी ज़ीशान कई सालों से टांडा के गांव प्राणपुर के मदरसे में पढ़ाई कर रहा था. वह जुमेरात को अपने दो साथियों के साथ कोसी नदी मैं नहाने के लिए जा पहुंचा, जहां वह खेल खेल में गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते गहरे पानी के आगोश में समा गया. घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जहां पर पहले तो उन्होंने स्वयं ही पानी में लापता हो चुके जीशान को ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी तो कुछ देर बाद प्रशासन व पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई.

घटना की सूचना पाकर SDM व पुलिस अधिकारी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और लापता जीशान को ढूंढने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया. इस ऑपरेशन की कामयाबी के लिए आसपास के नामचीन गोताखोरों को भी बुलाया गया. गोताखोरों ने नदी में उतर कर लापता ज़ीशान को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन 22 घंट से जारी ऑपरेशन के बाद भी प्रशासन और गोताखोरों को किसी तरह की कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. जबकि पानी के तेज बहाव के बावजूद प्रशासन की और से लापता छात्र को ढूंढे जाने की कोशिशें नहीं छोड़ी.

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया के कई छात्रों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 13 फरवरी: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को...

जेसीबी मशीन के डीलर ने ग्रेटर नोएडा में मॉल की 12वीं मंजिल से कूद कर दे दी जान

ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में 60 वर्षीय कारोबारी...