नेपाल से पैदल रामपुर पहुंचे 16 लोग, प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण उपरांत किया क्वारंटीन

0
252
नेपाल से रामपुर पहुंचे 16 लोग
नेपाल से रामपुर पहुंचे 16 लोग, प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण उपरांत किया क्वारंटीन फोटो-Globaltoday
  • नेपाल में ईंट भट्ठे पर काम करते थे मजदूर, खाने की परेशानी हुई तो घर भागे
  • पैदल चलकर लखीमपुर, पीलीभीत और बरेली के रास्ते रामपुर पहुंचे

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

पूरे विश्व में कोरोना (Covid-19) वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसके फलस्वरूप अपने घरों से दूर रह रहे लोगों के लिए अपनी जीविका चलाना मुश्किल होता जा रहा है.

ऐसे में सरकार ने भले ही बाहर काम कर रहे लोगों” फिर चाहे वह सरकारी हों या प्राइवेट को नियमित तौर पर तनख्वाह देने फरमान सुनाया था. लेकिन जमीनी हकीकत में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है.

शायद इसीलिए लॉकडाउन(Lockdown) के चलते इधर उधर फंसे लोग अपने अपने घरों को वापस अपने घरों पर लौटने को मजबूर हैं.

गुरुवार, 23 अप्रेल को रामपुर में ऐसे ही 16 लोग पहुंचे जो नेपाल बॉर्डर पर एक ईंट के भट्टे पर काम करते थे.

काम बंद होने की वजह से इन लोगों का वहां रहना अब मुश्किल होता जा रहा था जिसके चलते वह लखीमपुर, पीलीभीत और बरेली के रास्ते रामपुर आ पहुंचे। जैसे ही ये लोग रामपुर में दाखिल हुए रामपुर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और मेडिकल टीम बुलाकर उनका परीक्षण कराया गया. अब प्रशासन ने उन्हें इंस्टिट्यूशन क्वॉरेंटाइन के लिए जौहर विश्वविद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है।

इस संबंध में डॉक्टर अनस ने बताया,”इन लोगों में किसी तरह का कोई लक्षण नहीं पाया गया है लेकिन इन लोगों को जौहर अस्पताल में क्वारंटीन करके रखा जाएगा। यह कुल 16 लोग हैं नेपाल बॉर्डर के पास भट्टे पर काम करते थे।

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,”नेपाल से रामपुर पहुंचे लोगों में कुल स्त्री पुरुष और बच्चे मिलाकर 16 लोग हैं. यह रामपुर जनपद के निवासी हैं जो नेपाल में ईंट के भट्टे पर काम करते थे. भट्टे पर काम बंद हो जाने के बाद इनके पास पैसे भी नहीं बचे थे इसलिए इन्होंने वहां से अपने घर आने का मन बनाया और फिर यह जंगल के रास्ते लखीमपुर आए पीलीभीत भी उसी रास्ते से बरेली पहुंचे और फिर वहां से यहां आए. एक दो जगह इन्हें पुलिस मिली उन्होंने इन्हें खाना खिलाया।

अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक
अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक

इनका कहना है इन्हें किसी ने रोका नहीं वापस नहीं किया आज सवेरे बरेली बॉर्डर पर जब किसी वाहन से आ रहे थे तो रामपुर पुलिस ने इन्हें वहां पर रोक दिया हमारे जिले में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं लिया जा रहा है फिर इन्होंने बाहर छोड़ा और खेतों के रास्ते निकल कर आ रहे थे धमोरा पुलिस ने इन्हें रोक लिया शहजाद नगर की जो चौकी है इन्हें हम ले आए हैं डॉक्टर की टीम आ गई है इनका परीक्षण कर रहे हैं डॉक्टर जैसा परामर्श देंगे होम क्वॉरेंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन वहां हम इन्हें रखेंगे अभी डॉक्टर इन का चेकअप कर रहे हैं उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही होगा । यह रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

[quads id=RndAds]