सालमारी: गृहिणी को बंधक बनाकर लाखों की लूट, अपराधियों का आतंक

Date:

सालमारी, कटिहार: सालमारी थाना क्षेत्र के ताहिरपुर वार्ड नंबर 7 में सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

घटना के समय गृहस्वामी कारी नकीब आलम, जो मुंबई में मदरसा शिक्षक हैं, घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी शगुफ्ता प्रवीण और तीन बेटियां घर में मौजूद थीं। अपराधियों ने आधी रात के करीब 12 से 1 बजे के बीच हथियारों के बल पर घर में घुसकर मारपीट करते हुए परिवार को डराया और तीन तोला सोना, 22 तोला चांदी, नकद 1.30 लाख रुपये और तीन मोबाइल लूट लिए। घटना के बाद अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की जांच शुरूगृहस्वामी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और घटना की सूचना सालमारी थाने को दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार व बारसोई डीएसपी अजय कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

जांच के दौरान पुलिस को एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, अपराधियों का छूटा मोबाइल, चप्पल, खंती और हथौड़ा मिला।बरामद मोबाइल में एक युवक की तस्वीर मिली है, जिसके आधार पर पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। स्मैक और गश्ती गाड़ियों की कमी पर सवालसालमारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर ने घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पुलिस गश्ती में कमी और क्षेत्र में बढ़ते स्मैक सेवन के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की।डर के साए में रह रहे लोगइस घटना से पीड़ित परिवार और स्थानीय निवासी भयभीत हैं। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि अपराधी पहले घर के बाहर ताले तोड़कर छिपे हुए थे। जैसे ही परिवार का सदस्य बाहर निकला, अपराधियों ने हथियार के बल पर उसे पकड़ लिया और लूटपाट की।पुलिस का सीसीटीवी और सुराग तलाशने पर जोरपुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया जा रहा है।इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

निबंधन कार्यालयों में दस्तावेज नवीश संघ का राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन

कटिहार, 4 दिसंबर : बिहार दस्तावेज नवीश संघ के...

जौनपुर की अटाला मस्जिद पर अगली सुनवाई 18 फरवरी को: हिंदू पक्ष के अधिवक्ता

जौनपुर, 4 जनवरी : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में...

अमेरिका के एनएसए दो दिन के दौरे पर आएंगे भारत, क्यों अहम है ये यात्रा?

नई दिल्ली, 4 जनवरी: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.