धार्मिक जुलूस में गदा लेकर चलने वाले यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के खिलाफ मानवाधिकार आयोग ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यूपी के जनपद संभल में शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद कर्नाटक से संभल पहुंची किष्किंधा की रथ यात्रा में वर्दी पहन हाथ में गदा लेकर धार्मिक जुलूस की अगुवाई करने वाले डिप्टी एसपी अनुज चौधरी (Anuj Chaudhry) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में बरेली जोन के एडीजी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यूपी के मानवाधिकार आयोग ने बरेली जोन के एडीजी को आठ हफ्ते में कार्रवाई करने को कहा है। अनुज चौधरी के खिलाफ पहले ही विभागीय जांच चल रही है।
गौरतलब है कि संभल में हुई हिंसा के बाद बहुचर्चित हुए सीओ सिटी अनुज कुमार कर्नाटक से संभल पहुंची किष्किंधा की रथ यात्रा में हाथ में हनुमान जी का गदा लेकर रथ के आगे आगे चलते हुए नजर आए थे। उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए। इससे पहले भी उनका एक जागरण में भजन गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गजेंद्र सिंह यादव के अनुसार पुलिस प्रशासन का काम मंदिर की सफाई व पूजा पाठ करना नहीं था। उनका काम केवल अतिक्रमण हटाना था। उन्होंने सीओ अनुज चौधरी के गदा लहराते हुए यात्रा की अगुवाई करने पर भी ऐतराज जताया था। कहा था कि देश में रहने वाले सभी नागरिकों को अपनी धार्मिक भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन पुलिस की वर्दी पहनकर ड्यूटी पर किसी एक धर्म विशेष के कार्यक्रमों में बार-बार शामिल होना कतई उचित नहीं है। यह एक धर्म विशेष के प्रति लगाव को दिखाता और भेदभाव प्रदर्शित करता है।
यूपी राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में दखल देते हुए बरेली जोन के एडीजी को आरोपी डिप्टी एसपी के खिलाफ आठ हफ्ते में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयोग ने इस निर्देश के साथ ही एडवोकेट गजेंद्र सिंह यादव की अर्जी को निस्तारित कर दिया है।
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान चुराया हुआ, योगी से लिया: इकबाल महमूद
- ‘जुमा साल में 52 बार, होली एक बार आती है’, संभल CO अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय को दी यह सख्त हिदायत
- संभल हिंसा के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी, 38 नई चेकपोस्ट से होगी निगरानी
- दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल, संभल में BJP कार्यकर्ताओं का जश्न, आतिशबाजी और मिठाइयां