सम्भल: बंद पड़े मकान में खेल रहे थे आईपीएल पर सट्टा, चार सटोरिये गिरफ़्तार

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास | सम्भल

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल (Sambhal) के नखासा थाना इलाके में पुलिस ने एक बंद पड़े मकान पर छापेमारी करते हुए मकान में चल रहे आईपीएल (IPL) सट्टे पर दबिश देकर मौके से चार सटोरियो को गिरफ्तार किया है।

आईपीएल मैच पर सट्टेबाज़ी करते हुए इन सटोरियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, हजारो रुपये की नगदी और अन्य सामान भी बरामद किया है।

    यमुना प्रसाद एसपी, सम्भल- फ़ोटो ग्लोबलटुडे
    यमुना प्रसाद एसपी, सम्भल- फ़ोटो ग्लोबलटुडे

    सम्भल के एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सट्टा सरगना सहित चारो सटोरियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि पुलिस ने नखासा थाना इलाके में एक बंद पड़े मकान पर छापेमारी करते हुए मकान में आईपीएल (IPL) मैच पर सट्टा लगाने वाले इन सटोरियों को गिरफ़्तार किया है।

    Share post:

    Visual Stories

    Popular

    More like this
    Related

    मुंबई: गोरेगांव में बागेश्वरी मंदिर के पीछे भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

    मुंबई, 9 मार्च: मुंबई के गोरेगांव इलाके के दिंडोशी...