Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
सम्भल में कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन की सूचना मिलने पर एसडीएम और सीओ सड़कों पर उतरे पुलिस प्रशासन की टीम ने घंटों चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत गली मोहल्लों में जाकर स्थिति को देखा तो कहीं लोग बिना मास्क के दिखे तो कहीं सड़कों पर बिना वजह ही लोग आते जाते दिखाई दिए। पुलिस ने तुरंत वहीं लोगों को रोककर चालान काटे और लोगों से नियमों के पालन करने की अपील भी की।
सम्भल में सदर एसडीएम दीपेंद्र यादव और सीओ अरुण कुमार पुलिस बल के साथ शंकर कॉलेज चौराहे से आबादी वाली बस्ती तक कोरोना कर्फ्यू नियमों के पालन कराने को लेकर सड़कों पर उतरे। पुलिस प्रशासन ने घंटों चेकिंग अभियान चलाया और सड़कों पर आने जाने वाले लोगों से उनकी वजह पूछी। जो लोग नियम तोड़ कर सड़कों पर घूम रहे थे उनके तुरंत चालान काटे गए और कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
लोग मोहल्लों में नहीं लगा रहे मास्क
जब यह टीम मोहल्लों में पहुंची तो लोगों की लापरवाही की कई तस्वीरें देखने को मिलीं। गली मोहल्लों में लोगों की भीड़ मौजूद थी और किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था तो कुछ लोग बिना वजह ही सड़कों पर घूम रहे थे। हद तो तब हो गई जब पुलिस प्रशासन को मोहल्ले में एक होटल चलता हुआ मिला। खाने के इस होटल पर काम करने वाले लोगों को पुलिस की टीम ने तुरंत बुलाया और उनका चालान काटकर होटल को बंद कराया गया। इसके बाद टीम आगे बढ़ी और रास्ते में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की।
एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि लगातार जनपद में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है। लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और अपील करी जा रही है कि लोग खुद को और इस समाज को बचाएं और नियमों का पालन करें ।
- पीएम मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए जेडी वेंस को दी बधाई
- गाजा ‘बिकाऊ’ नहीं है: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को जवाब
- गाजा के लोगों को फिलिस्तीन से बाहर निकालने का अधिकार किसी को नहीं, तुर्की के राष्ट्रपति ने ट्रंप की योजना को निरर्थक बताया
- महाकुंभ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं प्रयाग, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, पक्षियों को दाना खिलाया
- अमानतुल्लाह के समर्थको पर ओवैसी को गाली देने का आरोप, कार्रवाई की मांग
- स्मिथ ने भारत के खिलाफ गाबा में शतक को टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापसी के लिए महत्वपूर्ण क्षण बताया