Congress Parliamentary Meeting: सोनिया गांधी सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं

Date:

संसद के सेंट्रल हॉल में आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे। सोनिया गांधी एकबार फिर से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गई हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज शनिवार को एक बार फिर से पार्टी संसदीय दल का का प्रमुख चुना गया। संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया जिसका पार्टी के सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख चुने जाने से पहले पार्टी की कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से आग्रह किया गया कि वह लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभालें।

मोदी ने नेतृत्व करने का अधिकार खो दिया

सीपीपी की अध्यक्ष चुने जाने के बाद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी की ‘राजनीतिक और नैतिक हार’ हुई है और उन्होंने नेतृत्व करने का अधिकार खो दिया है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीपी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका पार्टी के तीन सांसदों गौरव गोगोई, तारिक अनवर और के. सुधाकरन ने अनुमोदन किया। फिर से सीपीपी प्रमुख चुने जाने पर सोनिया ने पार्टी नेताओं का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान और चीन के बीच समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर

बीजिंग: पाकिस्तान और चीन के बीच 32 एमओयू...

भारत: चुनावी नतीजे नफ़रत और विभाजनकारी राजनीति के विरुद्ध एक प्रबल जनादेश है: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द

नई दिल्ली: जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द(JIH) के अध्यक्ष सैय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी...

हिज़बुल्लाह के मिसाइल और ड्रोन हमलों में 2 इज़राइली मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए

उत्तरी इज़राइल पर हिज़्बुल्लाह के मिसाइल और ड्रोन हमलों...