उधम सिंह नगर/उत्तराखंड(समीर ख़ान): जहाँ उत्तराखण्ड के नर्स हत्या कांड को लेकर सूबे भर में उबाल का माहौल है, तो इसी बीच ऊधम सिंह नगर के एसएसपी का ऐसा हैरान कर देने वाला बेतुका बयान समाने आया है, जिसकी चर्चा होना लाजमी है। बयान भी ऐसा जो गैर जिम्मेदाराना बयान है, जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है। कोलकत्ता हत्या कांड के बाद उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर में नर्स हत्या कांड को लेकर छात्र छात्राएँ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी प्रदर्शनकारी छात्र – छात्रायों को समझा रहे थे कि एसएसपी ने आवेश में आकर कहा कि समाज किस तरफ़ जा रहा है, यह पुलिस ने अकेले ठेका नहीं लिया…समाज में दरिंदे महिला को देखकर क्या सोच रखते हैं उसका मैंने ठेका नहीं लिया है…लेकिन यह बड़ा ही घिन्न सोच है कि लोग जानवरों की तरह बर्ताव कर रहे…।” एसएसपी का यह बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि एक तरफ पूरे देश में महिलाओं से दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोष फैला हुआ है, दूसरी तरफ जिले के एक बड़े पुलिस अफसर का हैरान करने वाला बेतुका बयान सामनेे आया है। एसएसपी सार्वजनिक तौर पर लोगों से बोल रहे हैं, “दुष्कर्म, दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें रोकने का उन्होंने अकेले ठेका नहीं लिया है।” एसएसपी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें:-
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
दरअसल रुद्रपुर में पिछले माह एक निजी अस्पताल की नर्स अचानक गायब हो गई थी। 8 अगस्त को उसका शव झाड़ियों में बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का दावा था कि आरोपी ने नर्स को दबोचकर हत्या और दुष्कर्म किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया था। इधर पुलिस के इस खुलासे पर मृतक नर्स के परिजन लगातार सवाल उठाकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
मामले में कांग्रेस, छात्र संघ समेत कई संगठन भी पुलिस के खिलाफ मुखर हो गये है। शनिवार को छात्रों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन भी इसमें शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।
एसएसपी के सामने लोगों ने कहा कि नर्स दुराचार और हत्याकांड में पुलिस खुलासे पर उन्हें भरोसा नहीं है। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। लोगों का कहना था ऐसी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में उनकी बेटियां सुरक्षित हो सके। प्रदर्शनकारियों की मांग पर एसएसपी बोले कि हर मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई हो रही है, लेकिन समाज में फैले दरिंदों को खत्म करने का अकेले उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है। अब जब समाज में ऐसे लोग पैदा हो रखे हों तो वह क्या कर सकते हैं। कप्तान को ऐसी बात बोलने की जरूरत क्यों पड़ी यह अपने आप में बड़ा सवाल है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया