उधम सिंह नगर/उत्तराखंड(समीर ख़ान): जहाँ उत्तराखण्ड के नर्स हत्या कांड को लेकर सूबे भर में उबाल का माहौल है, तो इसी बीच ऊधम सिंह नगर के एसएसपी का ऐसा हैरान कर देने वाला बेतुका बयान समाने आया है, जिसकी चर्चा होना लाजमी है। बयान भी ऐसा जो गैर जिम्मेदाराना बयान है, जोकि अब जमकर वायरल हो रहा है। कोलकत्ता हत्या कांड के बाद उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर में नर्स हत्या कांड को लेकर छात्र छात्राएँ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजू नाथ टीसी प्रदर्शनकारी छात्र – छात्रायों को समझा रहे थे कि एसएसपी ने आवेश में आकर कहा कि समाज किस तरफ़ जा रहा है, यह पुलिस ने अकेले ठेका नहीं लिया…समाज में दरिंदे महिला को देखकर क्या सोच रखते हैं उसका मैंने ठेका नहीं लिया है…लेकिन यह बड़ा ही घिन्न सोच है कि लोग जानवरों की तरह बर्ताव कर रहे…।” एसएसपी का यह बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बता दें कि एक तरफ पूरे देश में महिलाओं से दुष्कर्म और हत्या के मामले में रोष फैला हुआ है, दूसरी तरफ जिले के एक बड़े पुलिस अफसर का हैरान करने वाला बेतुका बयान सामनेे आया है। एसएसपी सार्वजनिक तौर पर लोगों से बोल रहे हैं, “दुष्कर्म, दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें रोकने का उन्होंने अकेले ठेका नहीं लिया है।” एसएसपी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें:-
- महिलाओं का उच्च शिक्षा में नामांकन बढ़ा, लेकिन विज्ञान और इंजीनियरिंग में नहीं- डॉ. अबरार अहमद, इग्नू, नई दिल्ली, डॉ. अबसार अहमद, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची
- टीबी मुक्त भारत के लिए जांच-इलाज और संक्रमण रोकथाम दोनों अहम- शोभा शुक्ला
- Sufi Traditions: The Living Spirit of India’s Inclusive Ethos By Haji Syed Salman Chishty
दरअसल रुद्रपुर में पिछले माह एक निजी अस्पताल की नर्स अचानक गायब हो गई थी। 8 अगस्त को उसका शव झाड़ियों में बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का दावा था कि आरोपी ने नर्स को दबोचकर हत्या और दुष्कर्म किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया था। इधर पुलिस के इस खुलासे पर मृतक नर्स के परिजन लगातार सवाल उठाकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
मामले में कांग्रेस, छात्र संघ समेत कई संगठन भी पुलिस के खिलाफ मुखर हो गये है। शनिवार को छात्रों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजन भी इसमें शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की।
एसएसपी के सामने लोगों ने कहा कि नर्स दुराचार और हत्याकांड में पुलिस खुलासे पर उन्हें भरोसा नहीं है। मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। लोगों का कहना था ऐसी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में उनकी बेटियां सुरक्षित हो सके। प्रदर्शनकारियों की मांग पर एसएसपी बोले कि हर मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई हो रही है, लेकिन समाज में फैले दरिंदों को खत्म करने का अकेले उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है। अब जब समाज में ऐसे लोग पैदा हो रखे हों तो वह क्या कर सकते हैं। कप्तान को ऐसी बात बोलने की जरूरत क्यों पड़ी यह अपने आप में बड़ा सवाल है।
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?
- दुबई: ईद पर मज़दूरों के लिए अनोखा ईद मिलन, ईदी में कारें और सोने की ईंटें दी गईं
- गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 17 लोगों की मौत
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित
- ईरान के सर्वोच्च नेता ने ट्रम्प की बमबारी की धमकी पर जवाब दे दिया