Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कड़ी टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को कहा है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को पहले होल्ड पर रखे, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट इन कानूनों पर रोक लगा देगा।
उधर रामपुर – उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में स्थित नवाबगंज गुरुद्वारे में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait ) ने सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले का स्वागत किया है। खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिल्कुल ठीक कहा है। कानून केंद्र सरकार ने बनाए हैं तो उन्हीं को वापस लेना होंगे।
यह पूछे जाने पर कि सरकार इन कानूनों को वापस लेगी या सुप्रीम कोर्ट को रोक लगानी चाहिए? राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार वापस लेगी। सुप्रीम कोर्ट को तो बहुत काम है और कानून तो केंद्र सरकार ने बनाए हैं। गलती तो उन्होंने की है वापस ले लेना चाहिए।
- रूस ने अफगान तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाया
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’