उत्तराखंड/उधमसिंह नगर(समीर खान): भले ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है.. लेकिन जब विद्यालय में शिक्षक ही इस नारे पर पलीता लगा रहे हों तो बेटियां पढ़े कैसे और बढ़ें कैसे? हम ऐसा क्यूं कह रहे हैं क्योंकि बेटियां पढ़ने के लिए स्कूल में जाती हैं और वहां शिक्षक ही अगर भक्षक बन जाए तो फिर कैसे तो पढेंगी बेटियां और कैसे आगे बढ़ेगी बेटियां ? जनपद उधम सिंह नगर ऐसा ही मामला सामने आया है जो आप सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे। मामला भी ऐसा कि एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्राओं तथा भोजन माताओं माताओं के साथ अश्लील हरकतें करते हुए देखा गया जिसपर स्थानीय ग्रामीणों ने आकर स्कूल में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पुलिस व खंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया हालांकि अभी मुकदमा पंजीकृत नही किया गया है। आरोपी प्रधानाध्यापक मोके से फरार हो गया।
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के दिनेशपुर के उदय नगर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया जब एक प्रधानाध्यापक ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकते कीं और इतना ही नहीं उसने भोजन माता तक को नहीं छोड़ा। प्रधानाध्यापक ने छात्राओं तथा भोजन माता के साथ अश्लील हरकते करते ग्रामीणों ने देख लिया जिससे ग्रामीणों का आक्रोश फूटा ओर भारी मात्रा में ग्रामीण स्कूल आ पहुंचे। स्कूल पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस व खंड शिक्षा अधिकारी आ गए और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया गया। इस बीच हंगामा खड़ा होते देख आरोपी प्रधानाध्यापक मोके से फरार हो गया।
अभी इस मामले में ग्राम प्रधान के द्वरा प्रधानाध्यापक के विरूद्ध शिकायती पत्र दे दिया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
भोजन माता मोनिका दास ने बताया कि 15 साल होने वाले हैं उनको भोजन माता का काम करते हुए लेकिन पिछले 6 महीने से शिक्षक मुझे ओर बच्ची को भी परेशान करता है। भोजन माता ने शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो मुझसे पानी मंगाएगा जब में पानी लेकर अंदर कमरे में जाती हूं तब वह गंदी नजर से मुझे इधर उधर हाथ लगाता है। इन्ही हरकत की बजह से में एक बार थप्पड़ भी मार चुकी हूं। मैंने उसे समझाया आप अपना हाथ संभाल कर रखो आप गुरु जी हो। उसने कहा कि अरे भाभी जी आप नाराज क्यों हो रही हो आप हमारी भाभी जी हो। शिक्षक गनदी-गन्दी हरकतें तो करता ही है साथ ही में वो हमें धमकाता भी है कि ज्यादा बोलोगे तो आप की फोटो लग जायेगा। रोजाना गंदी हरकतें करता है और बार-बार ऑफिस में बुलाता है, हमें डर लगा रहता है कि हम साफ सफाई करने के लिए ऑफिस में जाएँ तो वह कहीं पीछे से न आ जाए और हमारे साथ गलत हरकतें ना करे, डर के साए में जीना पड़ता है।
भोजन माता मोनिका दास ने यह भी बताया कि छोटे-छोटे बच्चियों को अपने रूम में बुलाता है और उनके साथ भी अश्लील हरकतें करता है। आज भी उन्होंने एक बच्ची को बुलाया शर्ट के बटन खोलकर पता नहीं कहां-कहां उसके हाथ लगाया यह तो मुझे मालूम नहीं ऑफिस के अंदर से रोती हुई बच्ची घर गई, अपनी मां के साथ मेंबर से शिकायत की दो-चार जगह और शिकायत की। हमसे भी शिकायत की लेकिन हम क्या कर सकते हैं हम तो वैसे भी उनसे डर के रहते हैं।
वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि मुझे भी पता चला है कि प्रधानाध्यापक लगातार छोटी-छोटी बच्चियों के साथ कमरे में ले जा कर गंदी हरकतें कर रहा था, साथ ही भोजन माता के साथ भी अश्लील हरकतें करता है। स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाले को कुछ लोगो ने खराब करके रख दिया है। हमारा समाज किधर की ओर जा रहा है? अब तो हम बच्चों को स्कूल भेजते हुए भी डरते हैं कि कहां कोई बैठा यह कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हमें पहले पता लग जाता तो उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही के लिए कुछ किया जाता।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज मुझे जानकारी हुई की स्कूल के बच्चियो के साथ और कुछ महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है। मैंने बच्चियां से बात की भोजन माताओ से भी बात की है। प्रथम दृष्टि प्रतीत हो रहा है कि शिक्षक द्वारा बच्चियों और भोजन माताओ के साथ गलत हरकतें की गई हैं। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यहां मौके पर पुलिस भी आई थी। पुलिस ने भी मामले को जांचा व परखा है, हम आश्वस्त करते हैं जो भी उचित होगा शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
वहीँ सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हमे 112 के माध्यम से तथा पब्लिक के माध्यम से सूचना मिली कि उदय नगर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इस घटना पर हम मौके पर पहुंचते हैं तो बच्चों से भी बात की गई और जो स्कूल में मौजूद अध्यापक से भी बात की गई है, जिन पर आरोप लगाए जा रहे हैं वह भी स्कूल में मौजूद हैं, घटना की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी सूरत होगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी ।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया