मस्जिद की मीनार पर चढ़ा बंदर, उतारने के लिए वन विभाग को आना पड़ा

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

कोतवाली मिलक क्षेत्र के एक गांव की मस्जिद के मीनार पर कई दिनों से एक बंदर चढ़ा हुआ था। लोगों ने उसको उतारने की बहुत कोशिश की लेकिन बन्दर को मीनार से उतारने में नाकाम रहे।

थक हार कर गांव और मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के कर्मचारियों ने मस्जिद की मीनार पर चढ़कर बंदर को सकुशल उतारा। इस दौरान आसपास काफी भीड़ जमा हो गयी और इस नज़ारे को लोग नीचे से खड़े होकर देख रहे थे। बरहाल मस्जिद की मीनार से बंदर के उतरने के बाद वन विभाग ने भी राहत की सांस ली।

जनपद रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के क्योरार गांव में एक मस्जिद की मीनार पर बंदर चढ गया जो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया।

मस्जिद के जिम्मेदार लोगों ने और गांव के लोगों ने बंदर को मीनार से उतारने की काफी कोशिश की। लेकिन बंदर मस्जिद की मीनार से नहीं उतरा।

उसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और वन अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे उन्होंने अपनी टीम को मस्जिद की मीनार पर चढ़ाकर बंदर को उतारा।

मिलक क्षेत्र के वन विभाग अधिकारी ज़की अहमद ने बताया,” बंदर था वे मस्जिद की मीनार पर चढ़ गया था। उसके चोट लग गई थी उसके लिए वे पनाह लेने के लिए चढ़ गया था। नीचे आता था और खाना खाकर फिर ऊपर चला जाता था। हमें आज पता चला और आज हम आ गए। वन अधिकारी ने बताया बंदर ने अपने आप को सेफ़ करने के लिए बचाने के लिए स्थान बनाता है और वह इसी वजह से ऊपर चढ़ा। अब हमने उसे उतारा है। और अब वे जंगल की तरफ भाग गया है। और बंदर ठीक है। उसकी कोई किसी तरह की चोट नहीं लगी है।

ग्रामीण सुनील पांडे ने बताया,” 4 दिन पहले यह बंदर देखा गया था मोहल्ले वालों ने बताया था। एक बंदर है मस्जिद की मीनार पर चढ़ गया है। उतर नहीं रहा है। कल हमने वन विभाग को फोन किया तो डीएफओ ने कल दो तीन लोगों को भेजा लेकिन वह लोग कल नहीं उतार पाए थे। आज चार पांच लोग आये वन विभाग के और उन्होंने आज इस बंदर को उतारा। यह बंदर 4 दिन से मस्जिद की मीनार पर बैठा था।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...

चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत

चीन में एक तेज़ रफ़्तार कार ने दर्जनों लोगों...

Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे...

रामपुर(रिज़वान खान): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव...

Sambhal: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडार मिला, तीन गोदाम सील

बीज निर्माता कंपनी के अधिकारियों की सूचना पर हुई...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.