नवाब शहरयार के निधन से रामपुर के शाही परिवार में गम का माहौल

Date:

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और विदेश सचिव रहे थे नवाब शहरयार मोहम्मद खां
  • नवेद मियां के मामा और फिल्म अभिनेता सैफ अली खां के चाचा थे नवाब शहरयार

रामपुर: पाकिस्तान के विदेश सचिव और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रहे नवाब शहरयार मोहम्मद खान के इंतकाल से रामपुर के शाही परिवार में शोक का माहौल है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने गम का इजहार किया है।

पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि नवाब शहरयार मोहम्मद खान पाकिस्तान की बड़ी शख्सियत थे। वह नवेद मियां के मामा और फिल्म अभिनेता सैफ अली खां के चाचा थे। उनका जन्म मध्य प्रदेश के कुरवाई राजघराने में 29 मार्च 1934 को हुआ था। उनका निधन कल लाहौर में 90 वर्ष की आयु में हुआ। वह कुरवाई के नवाब मुहम्मद सरवर अली खान और भोपाल की नवाबजादी आबिदा सुल्तान के पुत्र थे।

आबिदा सुल्तान भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी थीं। नवाब भोपाल की रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां से अच्छी दोस्ती थी। नवेद मियां जब भी पाकिस्तान जाते थे तो नवाब शहरयार मोहम्मद खां से जरूर मिलते थे।

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कुरवाई के अलावा भोपाल और पटौदी शाही परिवारों से बात कर शोक व्यक्त किया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...