कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज़्बे की जीत है। यह मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी-नेट(UGC-NET) परीक्षा को रद्द का फैसला किया है। अब दोबारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अलग से तारीख का एलान किया जायेगा। प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप “परीक्षा पर चर्चा” तो बहुत करते हैं, “NEET परीक्षा पर चर्चा” कब करेंगे?
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा, UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज्बे की जीत है। ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया।
खड़गे ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। जब बिहार, गुजरात और हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारियां होती हैं, तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है! कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि NEET की परीक्षा रद्द कब होगी?
उन्होंने कहा कि मोदी जी, NEET परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली और पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए!
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हर साल गैर-जैविक प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पे चर्चा’ का भव्य तमाशा करते हैं। फिर भी, उनकी सरकार लीक और धोखाधड़ी के बिना एक परीक्षा भी आयोजित नहीं कर सकती है-
• NEET UG 2024 परीक्षा बहुत गंभीर सवालों का सामना कर रही है, जिसे स्वीकार करने के लिए शिक्षा मंत्री भी मजबूर हो गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NGA) की ईमानदारी पर गंभीर संदेह है।
• अब आयोजित UGC-NET को कल रात रद्द कर दिया गया है।
वास्तव में, गैर-जैविक प्रधानमंत्री की सरकार भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए विनाशकारी रही है-
• CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) ने कक्षा 12 की परीक्षाओं का पूरी तरह से मजाक उड़ाया है।
• NCERT, UGC और CBSE की व्यावसायिकता को नष्ट कर दिया गया है।
• 2020 की नई शिक्षा नीति, भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार करने के बजाय, केवल नागपुर शिक्षा नीति 2020 का काम करती है।
यह संपूर्ण राजनीति विज्ञान में MA की विरासत है। क्या वह कभी ‘लीक पे बोलेंगे?”
केंदीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले की जांच जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपा दिया। बताया गया कि यूजीसी-नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई कि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है। मंत्रालय का यह फैसला, मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में कथित अनियमितताओं को लेकर उपजे बड़े विवाद के बीच आया है और यह मुद्दा अब उच्चतम न्यायालय में है।
परंपरा से हटकर, इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) एक ही दिन (18 जून) में ‘‘पेन और पेपर मोड’’ में आयोजित की गई थी, जिसमें 11 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया