Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
एक लंबे अरसे से फ़रार चल रहे सपा सांसद आजम खान के मीडिया प्रभारी फ़साहत अली उर्फ शानू को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया।
फ़साहत अली शानू पर दो दर्जन से ज्यादा मुकद्दमें दर्ज हैं, जिनमें शानू आरोपी है। आजम खान के मीडिया प्रभारी को जिलाबदर भी किया गया था।
उसके पास से कैश ज्वेलरी और यतीमखाना प्रकरण मे लूटी गयीं 2 भैंसे भी बरामद हुई हैं।
आज रामपुर पुलिस ने फ़साहत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
आपको बता दें कि रामपुर के यतीम खाना प्रकरण में हुई मारपीट, लूट, डकैती और तोड़फोड़ में फ़साहत पर मुकदमा लिखा गया था।
फ़साहत के खेत से कैश , ज्वेलरी और दो भैंसे बरामद हुई हैं जो यह उस वक्त लूट कर ले गए थे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम(Shagun Gautam) ने ग्लोबलटुडे को बताया,” रामपुर पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है जिसमें एक फसाहत अली उर्फ शानू पुत्र फिरसत अली है, यह 16 केसों में वांटेड थे। इनका यतीम खाना प्रकरण में मारपीट लूट डकैती तोड़फोड़ में इनका मुकदमा लिखा गया था इनसे जो बरामदगी हुई है उसमें कैश है ज्वेलरी है और दो भैंसे जो यह उस वक्त लूट कर ले गए थे वहां से इनके खेत से बरामद हुई है जिसको वादी ने आईडेंटिफाई किया है इनके खिलाफ पुराने 8 केसों की क्रिमिनल हिस्ट्री है और बाकी हिस्ट्री इनकी निकाली जा रही है विभिन्न थानों से दूसरा कैसे उसमें गंज में एक वांटेड था सज्जाद खान उसको अरेस्ट किया है उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज थे दोनों में कैश की रिकवरी हुई है चार मुकदमे इन पर दर्ज है विभिन्न थानों में गंज पर और सिविल लाइंस में।