Globaltoday.in | सऊद खान | रामपुर
सपा सांसद आजम खान(Azam Khan) और उनके परिवार को रामपुर(Rampur) जेल से शिफ्ट करने के मामले में कल रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट ने जेलर को तलब किया है. इस मामले में आज एडीजे 6 स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जिसमें आजम खान के वकील की तरफ से कोर्ट आफ कंटेंप्ट की एप्लीकेशन डाली गई है. अब इस मामले में 3 मार्च को अगली सुनवाई होगी।
आजम खान के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया,’ हमने एक एप्लीकेशन दी थी जिसमें आजम खान साहब उनकी पत्नी डॉक्टर तंजीन फातमा और अब्दुल्लाह आजम को बगैर कोर्ट की परमिशन के जेल से शिफ्ट कर दिया गया, कानूनन कोर्ट की परमिशन लेना जरूरी थी. ऐसी सूरत में हमारी एप्लीकेशन का डिस्पोजल पेंडिंग था. आज उन्होंने उसका जवाब दिया है. जवाब से यह बात साबित हो गया कि कंटेंपट प्रोसीडिंग बन रही हैं स्पेशल सेक्रेटरी के खिलाफ क्योंकि उन्होंने उसके बाद एक नोटिफिकेशन किया है डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रामपुर के खिलाफ डायरेक्टर जनरल पुलिस जेल लखनऊ के खिलाफ और दोनों जेलर रामपुर जेलर और सीतापुर के जेलर के खिलाफ प्रोसीडिंग्स बन रही हैं…
क्योंकि सिर्फ नोटिफिकेशन पर यह नहीं कर सकते थे. नोटिफिकेशन 26 फरवरी को जब हम पेश हुए हैं उसी दिन इन्होंने एक नोटिफिकेशन तैयार किया, और तैयार करने के बाद कर दिया जो गैरकानूनी है…. तो ऐसी सूरत में इनके खिलाफ कंटेंप चलाई जाए अब वो अपना जवाब यह देना चाहते हैं कि साहब इसमें कुछ और नोटिफिकेशन है उसको प्रोलांग करने के लिए इसलिए कोर्ट ने उन्हें टाइम दे दिया है वह मोबाइल में दिखाना चाहते थे लेकिन कोर्ट ने कहा हार्ड कॉपी लेकर आईये उसके बाद बात करेंगे अब लंच के बाद हार्ड कॉपी देंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
इस मामले में सुपरिटेंडेंट जेल कोर्ट में मौजूद हैं कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि कल हर हाल में आजम खान साहब और उनकी फैमिली को दोबारा यहां पेश किया जाए वापस ले आया जाए ,जिस पर हमारी तरफ से कहा गया कि कल कोई बहाना करें इससे आज ही उन्हें बुला लिया जाए, कोर्ट ने जेलर को आजम खान और उनकी फैमिली को इफेक्टिवली कल कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई