Globaltoday.in|राहेला अब्बास|वेब डेस्क
लोकसभा में सोमवार को पास हुए नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के ख़िलाफ़ आज देश भर में भारी विरोध प्रदर्शन हुए। बड़े पैमाने पर देशवासियों ने इस बिल के खिलाफ सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किये। पूर्वोत्तर में चल रहे हंगामे को देख त्रिपुरा प्रशासन ने तो राज्य में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
असम के डिब्रूगढ़, जोरहाट व गुवाहाटी, त्रिपुरा के अगरतला और मणिपुर (Manipur) के इम्फाल में इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। लोग इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के ख़िलाफ़ बदरुद्दीन अजमल की पार्टी, आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) ने भी दिल्ली में संसद से सड़क तक प्रदर्शन किया।
यूनाइटेड अगेंस्ट हेट और जेएनयू, जामिया और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शात्रों ने भी बिल के खिलाफ प्रदर्शन किये और इसकी प्रतियां जलायीं.
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया
- 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से रवाना हुआ स्पेशल प्लेन