ताज़िया हाईटेंशन लाइन के तार से छू जाने की वजह से करंट की चपेट में आकर एक ताज़ियेदार की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
ग्लोबलटुडे,10 सितंबर,
राहेला अब्बास, सम्भल
सम्भल जनपद में बहजोई थाना इलाक़े के गांव अकबरपुर में मोहर्रम का ताज़िया निकलते समय बड़ा हादसा हो गया। ताज़िया हाईटेंशन लाइन के तार से छू जाने की वजह से करंट की चपेट में आकर एक तजियेदार की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे से जिला-पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बहजोई थाना इलाके के गांव अकबरपुर स्थित इमामबाड़ा से ताज़ियेदार मोहर्रम के ताज़िये को भ्रमण कराने के लिए निकले थे। जैसे ही ये लोग गांव के बाहरी इलाक़े की तऱफ आए तो रफ़ीक़ नाम के व्यक्ति के घर के निकट गुज़र रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से ताज़िया छू गया।
लाइन छूते ही ताज़िये में अचानक करंट दौड़ने लगा। करंट की चपेट में आकर महबूब, आदिल, अरबाज, मोहम्मद नबी, अयान, मुबारिक, दानिश, मोनिश, आलम, बशीर, अरबाज, इमरान, हारून, असलम, रिजवान और तस्लीम झुलस गये।
हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में झुलसे हुए ताजियेदारों को उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सक ने तस्लीम को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासनिक अफसरों को लगी तो उनमें भी हड़कंप मच गया। मौके पर फौरन एसडीएम चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित व सीओ चंदौसी पूनम मिश्रा पहुंच गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों से हादसे के बारे में जानकारी ली। मृतक तस्लीम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य: इन लोकप्रिय खबरों को भी पढ़ें :-
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)