उत्तर प्रदेश के जनपद सँभल के जिला मुख्यालय से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक व्यक्ति को भीड़ ने चोरी के आरोप मैं जानवर बनाते हुए रस्सियों से बांध कर जमकर पिटाई की और पूरे इलाके में उसका जुलूस निकाला। ये सब सम्भल पुलिस के सामने होता रहा ,लेकिन वो मूकदर्शक बनी देखती रही
सम्भल: उत्तर प्रदेश में पिछले दो सालों से योगी सरकार की ठोको नीति चल रही है, जिसके चलते पुलिस सरकार के अनुरूप बदमाशो को ठोकने में लगी है।
अब उत्तर प्रदेश के आम नागरिक ने भी पुलिस की ठोकने की नीति अपनाना शुरू कर दी है। ताज़ा घटना बहजोई के मेन बाजार से उस समय सामने आई जब लोगों की भीड़ ने एक अधेड़ से व्यक्ति को चोर कहते हुए पीटना शुरू कर दिया। हंगामा देख भीड़ बढ़ने लगी और भीड़ का गुस्सा भी बढ़ता गया। देखते ही देखते एकत्रित भीड़ ने भी लातों और घूसों से इस व्यक्ति की पिटाई शुरू करदी।
सम्भल में कार से 24 पेटी अवैध शराब बरामद
इस भीड़ में मौजूद दो महिलाएं भी इसका गिरेबान पकड़े हुए थीं। महिलाओं का आरोप था कि इसने उनके पैसे चुरा लिए हैं। भीड़ का मन इतने भर से भी नही भरा तो उसे जानवरों की तरह रस्सियों से बांध कर इलाके की सड़कों पर घुमाया गया, जो बेहद शर्मनाक था।
वन विभाग और पुलिस की टीम ने कछुआ तस्करों सहित 11 कछुए किए बरामद
एक इंसान को जानवरों की तरह से घुमाने की इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार जरूर कर दिया हैं। जब ये भीड़ इस व्यक्ति को गलियों में घुमा रही थी, तो वहाँ पर सम्भल पुलिस भी मौजूद थी जो ये घटना एक मूकदर्शक बनी देखती रही।