सालों पर जीजा की हत्या का आरोप, 2 आरोपी गिरफ़्तार

Date:

रामपुर के शहज़ाद नगर शादी समारोह में आए युवक की गांव के एक बाग में लाश मिली है युवक के परिजनों के मुताबिक उसके ही सालों ने हत्या कर दी

रामपुर/साऊद खान: उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के शहज़ाद नगर एक शादी में आये युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के परजनों के मुताबिक़ उसके अपने ही सालों ने उसकी हत्या की है।
हत्या की वजह तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि भारत को उसके ही साले शराब पिलाते हुए गांव के एक बाग में ले गए, जहां ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने ही वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और उसने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दम्पति से मारपीट कर वीडियो वायरल करने वाले 4 गिरफ्तार

परिजनों के मुताबिक़ भारत शहज़ाद नगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने आया था, जहां उसके चचेरे तहेरे सालों ने उसे पहले तो शराब पिलाई और फिर गांव के एक बाग में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

अलीगढ के बाद अब हमीरपुर और सम्भल में भी 9 साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस पर आरोपी के खिलाफ नरमी बरतने का आरोप

वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि गांव के एक बाग में यह लोग बैठकर खा-पी रहे थे तभी उनका एक साथी पप्पू तमंचा लेकर आया और जगदीश के हाथ में तमंचा दे दिया।

है राम के वजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़ !

विद्या किशोर शर्मा
विद्या किशोर शर्मा-फ़ोटो ग्लोबलटुडे

जगदीश ने तमंचा देखा उसे यह ज्ञात नहीं था कि उसमें कारतूस पड़ा है। आरोपी के अनुसार उसने बटन दबाया और गोली चल गई जिसमें उसके सगे बहनोई भारत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
आरोपियों के अनुसार वह तमंचे का प्रयोग रखवाली करने के लिए किया करते थे। मौके से पुलिस ने 10 कारतूस बरामद किए हैं वहीं दो आरोपी मंगली और जगदीश मौके से पकड़े गए हैं, सभी आरोपी नशे में थे। इस संबंध में विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी रोचक हैं-
Ad

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बर्ड फ्लू के प्रकोप से अमेरिका में अंडे की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी: अमेरिका में पिछले साल की तुलना...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.