Globaltoday.in|सऊद खान|रामपुर
उत्तर प्रदेश में जिला रामपुर(Rampur) के टांडा थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे दंपति से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा और चाकू के बल पर लूट पात की और लूट के बाद महिला से बलात्कार भी किया। पीड़ित महिला टांडा के प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती है। पुलिस ने महिला का मैडिकल करवा कर पीढ़ित पति की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता की माने तो वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी, तभी दो बदमशो ने उन्हे रास्ते मे पकड़ लिया और उसके साथ एक बदमाश ने मारपीट की और बलात्कार किया जिसके बाद वो बेहोश हो गयी। पीड़िता के अनुसार उसने होश रहते अपने पति के हाथ बंधे देखे थे।
वहीं पीड़ित पति की माने तो देर शाम वो अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था। रास्ते में बहुत कोहरा था। रास्ते मे बाइक सवार दो बदमशो ने उनको रोका और तमंचा और चाकू के बल पर उसे धमकाया और अन्दर झाडियों मे ले जाकर उनके साथ लूट की। बदमाशों ने ज़ेवर, नकदी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट ली। लूटने के उसके हाथ बांध दिये और महिला को एक बदमाश अकेला अन्दर जंगल मे ले गया जहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया।
घटना के बाद महिला को प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती करवा दिया और पुलिस को घटने के zना की सूचना दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल इस मामले मे पुलिस पति की तहरीर पर एक अज्ञात के खिलाफ धारा 376, 392 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।वहीं पुलिस महिला का मैडिकल करवा रही है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कल यूपी 112 में रात में एक सूचना आई की लखमण नगला के पास एक व्यक्ति से लूट हो गई है सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर गए तो पता चला कि पति पत्नी अपने गांव जा रहे थे रास्ते में पुलिया के पास पीछे से दो बदमाश आए उन्हें रोका और उन्होंने उनसे पत्नी की बाली गले का पेंडेंट और पति से रुपए लूट लिए.
यह छानबीन चल ही रही थी क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे देर रात गए वादी ने शिकायत की किस घटना के दौरान उसकी पत्नी के साथ एक बदमाश ने दुष्कर्म भी किया है तत्काल उनसे इस हादसे की तहरीर लेने का प्रयास किया गया उनकी तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और पुलिस की सर्विलांस की टीम और थाने की टीम दोनों घटनास्थल के आसपास क्योंकि यह बॉर्डर का थाना है बगल में मुरादाबाद जनपद लगता है और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की सीमाएं हैं तो हम पूरी तत्परता से इस प्रयास में लगे हैं कि इस घटना का अनावरण हो कौन लोग थे और उनके साथ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए।
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा