देवास:बागली में कांग्रेस के आदिवासी नेता विश्राम मंडलोई की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

Date:

विश्राम मंडलोई की हत्या
आदिवासी नेता विश्राम मंडलोई की हत्या

ग्लोबलटुडे/मध्यप्रदेश ब्यूरो: मध्यप्रदेश के ज़िला देवास के बागली में एक कांग्रेस नेता की हत्या से सनसनी फैल गयी है। कांग्रेस नेता और यहाँ के पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष विश्राम मंडलोई की अज्ञात आरोपी ने हत्या कर दी।
नक्सलियों और बीएसफ जवानों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
मंडलोई पिपरी के पास निमनपुर में अपने खेत पर बाहर सोये हुए थे जहाँ किसी अज्ञात व्यक्ति ने आकर धारदार हथियार से उनके सर में चोट मारकर उनकी जान ले ली। जैसे ही लोगों को मालूम हुआ क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंडलोई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के कारण और हत्यारे की तलाश में जुट गयी है।
नक्सली निर्मलक्का केंद्रीय जेल जगदलपुर से हुई रिहा
गौरतलब है कि कांग्रेस के आदिवासी नेता विश्राम मंडलोई किसी समय कांग्रेस से विधानसभा के टिकट के उम्मीदवार थे।
अभी तक हत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। घटना उदयनगर थाने के निमनपूरा की है।

यह भी रोचक हैं:-
  1. पूरे भोकाल के साथ चुनावी प्रचार में जुटी हैं जयाप्रदा
  2. खरगोन की पर्यटन नगरी में हो रही सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग
  3. 100 से ज़्यादा फिल्मी हस्तियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिये मतदाताओं से क्या अपील की?
  4. सी-फूड से इतना क्यों डरने लगे सोनू निगम?
  5. कौन हैं बिकाऊ सितारे?

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related