प्लांट किया गया था मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

Date:

मेरठ/यूपी[परवेज़ चौहान]:मेरठ में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। छात्रा और उसके परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले लोगों पर छेड़छाड़ और जान से मारने की कोशिश के आरोप लगाए थे। लेकिन पुलिस की जांच में यह आरोप निराधार पाए गए। पुलिस अधिकारियों की माने तो दोनों ही परिवारों की पहले से रंजिश चल रही थी। पुलिस इस मामले में कई चश्मदीदों के बयान लिए साथी कुछ ऑडियो भी वायरल हो रहे हैं जिनसे पुष्टि हो रही है कि घटना को रंजिश के चलते प्लांट किया गया है।

Screenshot 2018 09 11 17 53 24 1551709981
घटना की सच्चाई बताते चश्मदीद

दरअसल क्षात्रा के परिवार ने आरोप लगाया था कि ट्यूशन से घर जा रही छात्रा को बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़ने की कोशिश की। लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो मनचलों ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी और उसे जान से मारने की कोशिश की। घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के फाजलपुर इलाके की है। युवती को गंभीर हालत में मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं आज पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो गांव के ऐसे बहुत सारे लोग सामने आ गए जिन्होंने इस घटना को अपनी आंखों से देखा था। ग्रामीणों की माने तो लड़की अपने ट्यूशन से घर लौट रही थी। इसी दौरान उसकी स्कूटी फिसल गयी और उसे चोट लग गई कुछ लोगों ने लड़की को उठाकर उसके घर तक भी पहुंचाया। लेकिन बाद में इस मामले को छेड़छाड़ का रूप दे दिया गया।
Screenshot 2018 09 11 15 23 23 1308697556
पीड़ित क्षात्रा- फ़ोटो ग्लोबलटुडे

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पक्ष ने पहले मारपीट के मामले में लड़की के परिजनों पर FIR दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसी मामले में समझौते का दबाव बनाने के लिए छेड़छाड़ की घटना को दिखाकर दबाव बनाना चाहते हैं। हालांकि पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी

अलीगढ़, 10 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(AMU) को गुरुवार को...

यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद

सहारनपुर, 9 जनवरी: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...