उत्तर प्रदेश के सम्भल ज़िले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मनचलो के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर युक्तियों से छेड़छाड़ करने लगे।
Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | सम्भल
मुख्य बाजार में खरीदारी करने पहुंची एक भाजपा नेता की बेटी के साथ दूसरे समुदाय के युवकों ने छेड़छाड़ की तो बीजेपी नेता की बेटी और उसकी सहेली ने भी शोहदे का मुकाबला करते हुए पहले पीछा किया और उसके बाद मनचलों की पकड़कर बीच बाजार में ही धुनाई कर डाली। मनचलों की धुनाई का लाइव वीडियो ऑफ़ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
दरअसल सम्भल( Sambhal) सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी बीजेपी नेता की बेटी अपनी सहेली के साथ बाजार में खरीदारी करने गई थी। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सब्जी मंडी के पास दूसरे समुदाय के तीन चार मनचलों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
युक्तियों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युक्तियों को धमकाने पर उतारू हो गए। लेकिन जब युक्तियों ने मनचलों का मुकाबला शुरू किया तो आरोपी बीच सड़क पर दौड़ने लगे इसके बाद युवतियों ने पीछा कर मनचलों को बीच बाजार में ही पकड़ लिया।
छेड़छाड़ कर रहे मनचलों को युवतियों ने बीच बाजार में लातो घुसो से पिटाई करके जमकर सबक सिखाया।
बीच बाजार में छेड़छाड़ की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती
- अगर अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई मूर्खतापूर्ण काम करेगा तो वह उसका मुंहतोड़ जवाब देगा: अयातुल्ला खामेनेई
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे