उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग से कोई कार्रवाई नहीं की है, रामपुर आकर आज़म खान जनता का सामना करें
ग्लोबलटुडे, 19 सितंबर,2019
रामपुर से सऊद खान की रिपोर्ट
रामपुर पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर बृजेश पाठक ने आजम खान पर किए गए मुकदमों के संबंध में कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग से कोई कार्रवाई नहीं की है। रामपुर के पीड़ित जिन लोगों ने दरख्वास्ते दी हैं, कानून की विधिक संगत धाराओं के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। हमने खुलेआम कहा है कि जो भी पीड़ित व्यक्ति हम लोगों को दरख्वास्त देगा कड़ी कार्रवाई करेंगे। जिस व्यक्ति के खिलाफ अभी तक एफ आई आर दर्ज होती है उसको पुलिस पकड़ती है या वह खुद सरेंडर करता है, लेकिन वह इस परिस्थिति में फरार हैं। यह तो उनकी पार्टी के मुखिया को सोचना चाहिए कि अपने नेता को कहें जाकर के रामपुर की जनता का सामना करें और कानून का सामना करें।
अखिलेश के बयान की सपा सरकार आने पर आजम खान पर लगे हर मुकदमे को वापस लिया जाएगा पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजेश पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस ढंग से कार्य किया है लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी और जिस ढंग से उन लोगों ने सरकार का संचालन किया रामपुर में पीड़ितों की संख्या अगर आप देखने जाएंगे तो हजारों लोग रोते हुए मुझे मिलते हैं।
जब से मैंने प्रभारी मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है हमें लगता है सैकड़ों की संख्या में दरख्वास्त प्रतिदिन हमारे पास आती हैं कि मेरा घर उजाड़ दिया गया, मुझे पीट दिया गया,मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लगा दिया गया, बुरी हालत थी रामपुर की, अब जनता स्वतंत्र रूप से जी रही है। और कड़ी कार्रवाई होगी कोई भी राजनीति इसमें हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। कितनी भी पहुंच वाला व्यक्ति होगा उसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।
अन्य रोचक खबरें:-
- इमरान प्रतापगढ़ी का ‘आप’ सरकार पर तंज़, कहा- ‘केजरीवाल को चुल्लू भर पानी लेकर अपना चेहरा देखना चाहिए’
- राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर
- Delhi Election: मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं, दोनों झूठ के सहारे सत्ता में आए, प्रियंका का BJP और AAP पर निशाना
- ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, येलो अलर्ट जारी
- पाकिस्तान: बलूचिस्तान में मुठभेड़, 18 सुरक्षाकर्मी और 12 आतंकवादियों की मौत