Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए-आई.एन.एल

Date:

मुम्बई: मुंबई में आईएनएल(INL) की अखिल भारतीय समिति द्वारा प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समिति ने मांग की कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए।

भारतीय संविधान और सर्वोच्च न्यायालय ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य किसी भी धार्मिक संबद्धता को स्वीकार नहीं करेगा। इस उद्घाटन समारोह को राज्य प्रायोजित कार्यक्रम में तब्दील किया जा रहा है। यह भारतीय संविधान के विरुद्ध एक अहंकारी चुनौती है।
बैठक की अध्यक्षता श्री मोहम्मद सुलेमान ने की।

इग्नू(IGNOU) के पूर्व प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर बशीर अहमद खान (दिल्ली) को आईएनएल अखिल भारतीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया। श्री जमीरुल हसन (पश्चिम बंगाल) को राष्ट्रीय समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। मिस तसनीम इब्राहीम (आईएनएल के संस्थापक दिवंगत इब्राहिम सुलेमान सेठ की बेटी) को राष्ट्रीय महिला लीग (एनडब्ल्यूएल) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।

INL1

श्री अहमद डावेरकोविल, सलाहकार, इकबाल जफर, सैयद अफसर अली, डॉ. मुनीर शेरिफ, मकबूल हसन, मोजम्मिल हुसैन, इरफान जामियावाला, रफी अहमद, जमील हसन, नागा हुसैन, डॉ. मुही उद्दीन, एडवोकेट अल्ताफ अहमद, कासिम इरिक्कुर, एमए। बैठक में लतीफ, सीपी अनवर सदाथ, केएस फखरुद्दीन, असगर रफीउद्दीन, जहीरुद्दीन अहमद, सईद शादान शामिल हुए।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन

रामपुर: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा...

मनोज कुमार : एक युग का अंत

भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग की एक सशक्त आवाज़,...