उत्तर प्रदेश/रामपुर: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जनपद रामपुर से 10 बार विधायक रह चुके मोहम्मद आज़म ख़ान(Azam Khan) से यूपी सरकार द्वारा मुहैया कराई गयी Y- श्रेणी की सुरक्षा अब वापस ले ली गई है।
राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा आज़म खान की Y- श्रेणी की सुरक्षा को वापस लेने का फैसला लिया गया है। फैसले में कहा गया है कि मोहम्मद आज़म ख़ान को अब Y- श्रेणी की सुरक्षा बनाये रखने का कोई औचित्य नहीं रह गया है।
बतादें कि आजम खान की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 3 गनर और घर पर 24 घंटे गार्ड तैनात थे, जिन्हें फ़ौरन वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी