Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
सपा सांसद आजम खान के बेहद करीबी बरकत अली ठेकेदार को रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरकत अली पर 25000 रूपये का इनाम।
आपको बता दें बरकत अली पर कई मामले दर्ज थे और वह लम्बे समय से वांछित था। अब से कुछ दिन पहले बरेली में उसके मकान की संपत्ति को भी पुलिस ने कुर्क किया था।
रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया,” यह 25000 का इनामी अपराधी बरकत अली ठेकेदार है जो थाना गंज के 11 मुकदमों में वांछित था। अभी आपको याद होगा पिछले कुछ दिनों पहले इसकी कुर्की की भी कार्रवाई रामपुर पुलिस ने बरेली जाकर की थी। आज रामपुर पुलिस को इसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली है। यह मामला आसरा कॉलोनी डूंगरपुर के पास खाली पड़ी जमीन का है जो लोग बसे थे उनके घरों में लूटपाट उनके घर गिराने संबंधित थे। जिसमें इसके पास से पुरानी करेंसी के ₹8000 पांच-पांच सौ के 16 नोट, एक अंगूठी सोने की, दो पायल चांदी की बरामद हुई हैं और यह 11 मुकदमों में वांछित था। आज इसकी गिरफ्तारी हुई है माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा….
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया