काला अमरुद और उसके फ़ायदे

Date:

Globaltoday.in | राहेला अब्बास

जब कभी भी हम अमरूद खाते हैं तो हमारे ज़हन में हरे रंग का फल नजर आता है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम जो अमरुद खाते हैं वह हरे रंग के अलावा किसी और रंग का भी होता है? जी हां हम बात कर रहे हैं काले अमरूद (Black guava) की। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कभी काला अमरुद खाया होगा और ना ही देखा होगा।

बाजार में भी ठेलों या फलों की दुकानों पर हरे रंग के अमरुद ही नज़र आते हैं। काले रंग के अमरूद हमें बहुत मुश्किल से ही मिलते हैं।

देखने में यह अमरुद बिलकुल चुकंदर से मिलता जुलता लगता है। अंदर से यह अमरूद गुलाबी रंग का होता है। इसके पत्ते भी गहरे हरे या काले रंग के ही होते हैं।

जिस तरह से यह अमरुद अपने काले रंग की वजह से इतने खास होते हैं वहीं इस काले अमरूद के फायदे भी अनेक हैं।

किसी भी तरह की खांसी के लिए काला अमरुद बेहद फायदेमंद होता है। अगर आपको धसके वाली खांसी हो रही है तो इस अमरुद के पेड़ की कोंपल को धोकर चबाने से, उस का रस चूस कर थूक दें तो आपको बहुत आराम मिलेगा।

नज़ले या ज़ुखाम में भी यह अमरुद बहुत लाभकारी है क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है।

शुगर या दिल के मरीज़ के लिए भी काला अमरुद फायदेमंद बताया जाता है।

हालांकि किसान को इस अमरूद की क़ीमत सिर्फ 150 से 200 रूपये ही मिल पाती है जबकि बाजार में पहुंचकर यह काला अमरुद ₹700 से लेकर ₹800 तक होती है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

सुरक्षा परिषद ने ग़ज़ा में तत्काल युद्धविराम के लिए एक प्रस्ताव पारित किया

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को गाजा में...

रामपुर: क़िले के मैदान में हुआ होली मिलन समारोह, दिखी भाईचारे की झलक

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और सांसद घनश्याम सिंह लोधी...

JNU Elections: छात्रसंघ चुनाव में लहराया लाल परचम, चारों सीटें लेफ्ट को, ABVP की करारी हार

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ...